November 6, 2024
Motorola Moto G85 5G

Motorola Moto G85 5G

Motorola Moto G85 5G Price In India: अगर आप मिडरेंज के बजट में फीचर्स से भरा स्मार्टफोन लेने के बारे सोच रहे हैं , तो Motorola लेकर आ रहा हैं भारतीय बाजार में अपना दमदार स्मार्टफोन जिसका नाम Motorola Moto G85 5G हैं। इसके लीक सामने आ गए हैं , जिसके अनुसार इसमें 5000 mAh बैटरी और 8 GB RAM दिया जायेगा ,यह फ़ोन global मार्किट में लॉन्च हो गया हैं , लेकिन अभी तक Motorola के तरफ से आधिकारिक जानकारी नहीं मिली हैं , की यह फ़ोन कब लांच होगा।

जैसे की आप सभी लोग जानते ही होंगे Motorola एक अमेरिकी स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी हैं , हालही में कम्पनी ने Motorola Moto G84 5G को भारत में लॉन्च किया हैं। Motorola Moto G85 5G में 6.67 inch का डिस्प्ले ,5000 mAh Battery ,देखने को मिलेगा। आज के इस लेख में हम Motorola Moto G85 5G Price In India और Specification की जानकारी शेयर करने वाला हूँ।

Motorola Moto G85 5G Price In India

बात करे Motorola Moto G85 5G Price In India के बारे में तो इस फ़ोन की कीमत ₹29,990 लगभग हो सकती हैं , और बात करे इसके लॉन्च डेट के बार में तो अभी तक Motorola के तरफ से आधिकारिक सुचना नहीं मिली है। यह फ़ोन तीन वेरिएंट्स में आने की संभावना है। जिसकी कीमते भी भिन्न भिन्न होगी।

वेरिएंटसंभावित कीमत
6 GB RAM + 128 GB स्टोरेज₹18,999
8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज₹20,999
8 GB RAM + 256 GB स्टोरेज₹23,999
Motorola Moto G85 5G Price In India

Motorola Moto G85 5G Specification

Android v14 आधारित इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 6s Gen3 Chipset के साथ में 2.3 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core Processor दिया जायेगा। यह फ़ोन बिभिन्न कलर ऑप्शन के साथ में आ सकता हैं जिसमें ब्लैक (Black), ब्लू (Blue), सिल्वर (Silver), ग्रीन (Green) हो सकते हैं। इसमें In Display Fingerprint Sensor, 32 MP Front Camera,256 GB Inbuilt Memory जैसे और कई सारे फीचर्स दिए गए हैं , जो नीचे टेबल में दिया गया हैं।

CategorySpecification
Operating SystemAndroid v14
Thickness7.59 mm
Weight173 g
Fingerprint SensorIn Display
Display6.67 inch pOLED Screen
Resolution1080 x 2400 pixels
Pixel Density395 ppi
BrightnessPeak: 1600 nits
Color Space10-bit, DCI-P3
Refresh Rate120 Hz
Touch Sampling Rate240 Hz
Display Type3D Curved
Camera50 MP + 8 MP Dual Rear Camera with OIS
Video Recording1080p @ 30 fps
Front Camera32 MP
ProcessorQualcomm Snapdragon 6s Gen3, Octa Core, 2.3 GHz
RAM8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM
Storage256 GB Inbuilt, expandable via Hybrid Memory Card slot, up to 1 TB
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.1
WiFiYes
NFCYes
USBUSB-C v2.0
Battery5000 mAh
Charging30W TurboPower
Motorola Moto G85 5G

Motorola Moto G85 5G Display

Motorola Moto G85 5G में 6.67 inchका pOLED का बड़ा डिस्प्ले दिया जायेगा। जिसमे 1080 x 2400 pixels रेसुलेशन और 395 ppi का पिक्सेल डेन्सिटी मिलता हैं। यह फ़ोन Punch Hole 3D Curved टाइप के साथ में आएगा , इसमें अधिकतम 1600 nits Peak brightness और 120 Hz Refresh Rate मिलेगा।

Motorola Moto G85 5G Battery & Charger

Motorola Moto G85 5G के इस स्मार्टफोन में 5000 mAh Battery दिया जायेगा जो non-removable होगा और बात करे चार्जिंग के बारे में तो इसमें 30W TurboPower Charging का सपोर्ट मिलेगा। इस फ़ोन को पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग 1.5 घंटे का समय लग सकता है।

Motorola Moto G85 5G Camera

Motorola Moto G85 5G के रियर में 50 MP + 8 MP ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा , Ois के साथ में आएगा। इसमें LED flash, HDR, panorama जैसे बहुत सारे फीचर्स दिए जायेंगे , बात करे इसके फ्रंट कैमरा के बारे में तो 32 MP Front Camera दिया जायेगा। जिसमें आप 1080p @ 30 fps FHD Video Recording कर सकेंगे।

Motorola Moto G85 5G RAM & Storage

Motorola Moto G85 5G के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8 GB RAM के 8 GB Virtual RAM दिया जाएगा, और इसमें 256 GB इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा और आप इसमें 1 TB तक मेमोरी कार्ड को लगा सकते हैं।

आज के इस लेख में हमने Motorola Moto G85 5G Price In India और Specification की जानकारी शेयर किया है , अगर आपको हमरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरूर बताये और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करे।

और जानें

Oppo Find X6 Pro भारत में लॉन्च तारीख और 12 GB RAM के साथ विशेषताएँ: जानें यहाँ!

Vivo X90 Pro Plus 5G की कीमत और प्रीमियम फीचर्स: जानें डिटेल्स!

Xiaomi 14 Pro लॉन्च: जानें इस प्रीमियम स्मार्टफोन के धांसू फीचर्स और कीमत!

2 thoughts on “Motorola Moto G85 5G: 8 GB RAM और 8 GB Virtual RAM के साथ स्मार्टफोन बाजार में तहलका मचाने आ रहा है! कीमत जानकर चौंक जाएंगे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *