October 6, 2024
Redmi 13 5G

Redmi 13 5G

Redmi 13 5G Launch Date In India : अगर आप एक दमदार स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं , तो Redmi लॉन्च करने जा रहा हैं , अपना एक तगड़ा स्मार्टफोन जिसका नाम Redmi 13 5G हैं। इसके लेका सामने आ रहे हैं , जिसके अनुसार इसमें आपको 8GB Ram और 5000mAh बैटरी दिया जायेगा। साथ ही बताया जा रहा हैं , इस फ़ोन की किमत ₹19,999 से ₹21,999 तक हो सकती हैं।

जैसे की आप सभी लोग जानते ही होंगे Redmi एक चीनी निर्माता स्मार्टफोन कम्पनी हैं , जिसको भारत समेत पूरी दुनिया भर में काफी ज्यादा पसंद किया जाता हैं , हालही में कम्पनी ने Redmi 12 को लॉन्च किया था जिसकी काफी भारी मात्रा में यूनिट्स बेचीं जा रही हैं। Redmi 13 5G में 33W fast charging और 50MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा। आज हम इस लेख में Redmi 13 5G Launch Date In India और Specification की जानकारी शेयर करेंगे।

Redmi 13 5G Launch Date In India

बात करे Redmi 13 5G Launch Date In India के बारे में तो कम्पनी द्वारा अभी तक लॉन्च डेट को लेकर आधिकारिक सूचना नहीं आयी हैं। जबकि इसके Specification लगातार सामने आ रहे हैं।

Redmi 13 5G Specification

Android 12 पर आधारित इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 900 के साथ में 2.4GHz का क्लॉक स्पीड वाला octa-core का पप्रोसेसर दिया जायेगा। यह फ़ोन कई कलर ऑप्शन के साथ में आ सकता हैं जिसमे Black (काला), Blue (नीला), White (सफेद), Green (हरा), Red (लाल) कलर शामिल हो सकते हैं , इसमें Side-mounted fingerprint sensor, 8GB Ram और 5000 mAh की बड़ी बैटरी और 5G कन्नेक्टविटी के साथ और कई सारे फीचर्स उपलब्ध कराया जायेगा , जो नीचे टेबल में दिया गया हैं।

Redmi 13 5G Full Specifications:

Redmi 13 5G
FeatureDetails
Display6.6-inch FHD+ (2400 x 1080 pixels), IPS LCD, 120Hz refresh rate, 450 nits brightness
ProcessorMediaTek Dimensity 900 (6nm) octa-core, 2.4GHz
GPUMali-G68 MC4
RAM6GB / 8GB LPDDR4X
Storage128GB / 256GB UFS 2.2, microSD card slot (up to 1TB)
Rear CameraTriple Camera Setup: 50MP (f/1.8, PDAF) + 8MP (f/2.2, ultra-wide) + 2MP (f/2.4, macro)
Front Camera16MP (f/2.0) selfie camera
Battery5000mAh, 33W fast charging
Operating SystemMIUI 13 based on Android 12
Connectivity5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, NFC, GPS, GLONASS, Galileo, BDS
PortsUSB Type-C, 3.5mm headphone jack
SensorsSide-mounted fingerprint sensor, accelerometer, gyro, proximity, compass
AudioStereo speakers, Hi-Res Audio certification
DesignPlastic frame, glass back
Dimensions163.2 x 75.4 x 8.3 mm
Weight200 grams
Color OptionsBlack, Blue, White
Redmi 13 5G Full Specifications

Redmi 13 5G Display

Redmi 13 5G में 6.6 inches का IPS LCD डिस्प्ले दिया जायेगा , जिसमे 2400 x 1080 pixels resulation FHD+ और 400ppi पिक्सेल डेन्सिटी मिलता हैं। इसमें Corning Gorilla Glass का तगड़ा Protection दिया जायेगा जो डिस्प्ले को टूटने से बचाएगा , इसमें अधिकतम 450 nits peak Brightness दिया जायेगा , और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जायेगा।

Redmi 13 5G Battery & Charger

Redmi 13 5G के इस स्मार्टफोन में 5000mAh का बड़ा बैटरी दिया जायेगा , जिसको अगर आप दिन में एक बार फूल चार्ज कर लेते हो तो आप आपका दिन आराम से गुजर जायेगा , और बात करे इसके चार्जर की तो इसमें 33W fast charging का सपोर्ट मिलेगा।

Redmi 13 5G Camera

Redmi 13 5G के रियर में 50MP (f/1.8, PDAF) + 8MP (f/2.2, ultra-wide) + 2MP (f/2.4, macro) का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा , जो OIS के साथ में आएगा , इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पनोरमा, स्लो मोशन, मैजिक इरेज़र जैसे और कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे ,इसके फ्रंट कैमरा की बात करे तो इसमें 16MP (f/2.0) selfie camera दिया जायेगा।

Redmi 13 5G Ram & Storage

Redmi 13 5G के फ़ोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8GB Ram जायेगा और 256GB UFS स्टोरेज दिया जायेगा , इसी के साथ इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट करने का ऑप्शन दिया जायेगा इसमें आप 1TB तक मेमोरी एक्सपेंड कर सकते हैं।

आज के इस लेख में हमने Redmi 13 5G Launch Date In India और Specification जानकारी शेयर करने वाला हूँ , अगर हमरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आती हैं तो कमेंट करके जरूर बताये।

MY WEBSITE : mrtaazanews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *