November 7, 2024
Xiaomi 14 Pro

Xiaomi 14 Pro

अगर आप एक दमदार स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं। Xiaomi लेकर आ रहा है अपना एक तगड़ा स्मार्टफोन जिसका नाम Xiaomi 14 Pro है। इसमें 12 GB RAM और 50 MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है । आपको बता दें कि यह फ़ोन कुछ टाइम पहले ही लांच हुआ हैं।

जैसे की आप सभी लोग जानते ही होंगे की Xiaomi एक चीनी निर्माता स्मार्टफोन कम्पनी हैं , जो एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती हैं , जिसको भारत समेत दुनिया भर के लोग काफी पसंद करते हैं। Xiaomi 14 Pro में 6.73 inches का डिस्प्ले ,4880 mAh की बैटरी देखने को मिलेगा। आज हम इस लेख में Xiaomi 14 Pro Price In Indai और Specification की जानकारी शेयर करेंगे।

Xiaomi 14 Pro Price In India

बात करे Xiaomi 14 Pro Price In India के बारे में तो भारतीय बाजार में इस फ़ोन की कीमत Rs. 56,890 के आस पास हो सकता हैं। यह फ़ोन विभिन्न वैरिएंट में उपलब्ध हैं , सभी वैरिएंट का कीमत अलग अलग है |

Xiaomi 14 Pro Specification

Android v14 बेस्ट इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 Chipset के साथ में 3.3 GHz का क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का Processor दिया जायेगा। इसमें ब्लैक, सिल्वर, टाइटेनियम और ग्रीन दिया जा सकता हैं। इसमें In Display Fingerprint Sensor ,50 MP प्राइमरी कैमरा , 120W Fast चार्जिंग सपोर्ट और 5G कन्नेक्टविटी के साथ और कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे जो नीचे टेबल में दिया गया हैं।

FeatureDetails
Operating SystemAndroid v14
DimensionsThickness: 8.5 mm
Weight223 g
BiometricsIn Display Fingerprint Sensor
Display6.73 inch, LTPO AMOLED Screen
Resolution1440 x 3200 pixels
Pixel Density522 ppi
HDR SupportDolby Vision, HDR10+, 3000 nits (peak), Curved Display
Screen ProtectionCorning Gorilla Glass Victus
Refresh Rate120 Hz
Display TypePunch Hole Display
Camera50 MP + 50 MP + 50 MP Triple Rear Camera with OIS
Video Recording4K @ 24 fps UHD
Front Camera32 MP
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen3 Chipset
CPU3.3 GHz, Octa Core
RAM12 GB
Storage256 GB
Memory Card SlotNot Supported
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.4
WiFiYes
NFCYes
USB-Cv3.2
IR BlasterYes
Battery Capacity4880 mAh
Fast Charging120W
Wireless Charging50W Turbo Charging
Reverse Charging10W
ExtrasNo FM Radio
Headphone JackNo
Xiaomi 14 Pro

Xiaomi 14 Pro Dispay

Xiaomi 14 Pro में 6.73 inch का LTPO AMOLED का बड़ा डिस्प्ले दिया जाता हैं , जिसमे 1440 x 3200 pixels resulation और 522 ppi का पिक्सेल डेन्सिटी दिया गया हैं। यह फ़ोन Punch Hole टाइप Curved डिस्प्ले के साथ आएगा , इसमें अधिकतम 3000 nits peak ब्रिटनेस और 120 Hz Refresh Rate के साथ में आएगा। इसमें Corning Gorilla Glass Victus का सुरक्षा दिया गया हैं।

Xiaomi 14 Pro Battery & Charger

Xiaomi के इस स्मार्टफोन में 4880 mAh की पावरफुल Battery दिया गया हैं , जो की नॉन रिमूवेबल हैं इसके साथ ही USB Type-C मॉडल 120W Fast चार्जर मिलेगा , साथ ही यह फ़ोन 50W Turbo Charging, Wireless Charging और 10W Reverse Charging को भी सपोर्ट करेगा।

Xiaomi 14 Pro Camera

Xiaomi 14 Pro Specification ke baare me

Xiaomi 14 Pro के रियर में 50 MP + 50 MP + 50 MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया हैं ,जो OIS के साथ में आता हैं। Leica lens, Dual-LED dual-tone flash, HDR, panorama जैसे कई और फीचर्स दिए गए हैं। बात करे इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया हैं। इसमें 4K @ 24 fps UHD Video Recording कर पाएंगे।

Xiaomi 14 Pro Ram & Storage

Xiaomi के इस फ़ोन को फास्ट चलाने के लिए इसमें 12 GB RAM और 256 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया हैं , इसमें आपको Memory Card लगाने का जगह नहीं मिलेगा।

Xiaomi 14 Pro

हमने इस लेख में Xiaomi 14 Pro Price In Indai और Specification की जानकारी शेयर किया हैं , अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आती हैं , तो हमें कमेंट करके जरूर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करे।

MY WEBSITE : mrtaazanews.com

1 thought on “Xiaomi 14 Pro लॉन्च: जानें इस प्रीमियम स्मार्टफोन के धांसू फीचर्स और कीमत!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *