November 6, 2024
Oppo A3 Pro 5G

Oppo A3 Pro 5G

अगर आप मिडरेंज के बजट में एक फीचर्स से भरा स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं, Oppo ने हाल ही में अपना तगड़ा स्मार्टफोन लांच किया है, जिसका नाम Oppo A3 Pro 5G है, इसमें 8 GB RAM के साथ में 8GB Virtual RAM और 5000 mAh की बड़ी Battery दी गई है। बात करें इसकी कीमत के बारे में तो ₹22,990 है।

जैसे की आप सभी लोग जानते ही होंगे की Oppo एक चीनी निर्माता स्मार्टफोन कंपनी है, जो एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च करता रहता है जिसको भारत समेत पूरी दुनिया भर में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। Oppo A3 Pro 5G में 6.7 inch का AMOLED का बड़ा डिस्प्ले और 64 MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाता है। आज के इस लेख में हम Oppo A3 Pro 5G Price In India और Specification की जानकारी शेयर करने वाले हूँ।

Oppo A3 Pro 5G Price In India :

अगर बात करें इसके प्राइस इन इंडिया के बारे में तो मिली जानकारी के हिसाब से इस फोन की कीमत ₹22,990 के आस-पास हो सकती है, अगर आप एक बढ़िया फोन की तलाश कर रहे हैं, आप इस स्मार्टफोन की तरफ जा सकते हैं।

Oppo A3 Pro 5G Specification :

Android v14 पर आधारित इस स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 7050 Chipset के साथ 2.6 GHz का क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का पावरफुल प्रोसेसर दिया जाता हैं। यह फ़ोन तीन कलर ऑप्शन के साथ में आता है , जिसमे Blue, Pink, Mint कलर शामिल हैं। इसमें In Display Fingerprint Sensor , 5000 mAh की पावरफुल बैटरी , 64 MP का प्राइमरी कैमरा और 5G कन्नेक्टविटी के साथ और बहुत सारा फीचर्स दिया है , जो नीचे टेबल में दिया गया है।

CategorySpecification
General
Android VersionAndroid v14
Build QualityGood
Thickness7.53 mm (Slim)
Weight182 g (Light)
Extra FeaturesIn Display Fingerprint Sensor
Display
Size6.7 inch
TypeAMOLED Screen
Resolution1080 x 2412 pixels (Good)
Pixel Density394 ppi (Poor)
Brightness500nit (typical value), up to 800nit under sunlight, Local Peak Brightness up to 950nits
ProtectionCorning Gorilla Glass Victus 2
Refresh Rate120 Hz
Touch Sampling Rate240 Hz
DesignPunch Hole Display
Camera
Rear Camera64 MP + 2 MP Dual Rear Camera (Average)
Video Recording4K @ 30 fps UHD
Front Camera8 MP (Average)
Technical
ChipsetMediatek Dimensity 7050
Processor2.6 GHz, Octa Core
RAM8 GB + 8 GB Virtual RAM (Average)
Internal Storage256 GB
Memory Card SlotDedicated, up to 1 TB
Connectivity
Networks4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.4
WiFiYes
USBUSB-C v2.0
IR BlasterYes
Battery
Capacity5000 mAh
Charging67W SUPERVOOC
Extra
FM RadioNo
Headphone JackNo
Water ProofNot Water Proof

Oppo A3 Pro 5G Display :

Oppo A3 Pro 5G में 6.7 inch का AMOLED का Tv जैसा बड़ा डिस्प्ले दिया जायेगा , जिसमे 1080 x 2412 pixels का रेसुलेशन के साथ 394 ppi का पिक्सेल डेन्सिटी मिलता हैं ,यह फ़ोन Punch Hole टाइप Display के साथ आएगा , जिसमे अधिकतम 950 nits Peak Brightness दिया गया हैं , और 120 Hz का Refresh Rate मिलता हैं। जो Corning Gorilla Glass Victus 2 जैसे पावरफूल ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया हैं , जो मोबाइल की सुरक्षा करेगा।

Oppo A3 Pro 5G Battery & Charger :

इस स्मार्टफोन को लम्बे टाइम तक चलाने के लिए इसमें 5000 mAh की Battery दिया जायेगा , बात करे इसके चार्जर के बारे में तो इसमें 67W का SUPERVOOC Charging सपोर्ट मिलेगा। , इस फ़ोन को फुल चार्ज करने के लिए 50 – 55 का टाइम लग सकता हैं।

Oppo A3 Pro 5G Camera :

Oppo A3 Pro 5G के रियर में 64 MP + 2 MP Dual कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा , जिसमे Includes Bokeh, Panorama, Pro mode, Night mode, and AI Smart Scanning among other camera modes. जैसे गजब गजब फीचर्स उपलब्ध हैं , अगर बात करे इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें 8 MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा जिसमे आप 4K @ 30 fps UHD Video Recording कर पाएंगे।

Oppo A3 Pro 5G Ram & Storage :

जैसे की आप सभी लोगो को पता ही होगा की किसी भी फ़ोन को चलाने के लिए ram और स्टोरेज कितना जरुरी हैं आप सभी को जरूर पता होगा। Oppo इसी बात को ध्यान में रखते हुए , इसमें 8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM दिया गया हैं , बात करे इसके इंटरनल मेमोरी के बारे में तो इसमें 256 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया हैं।

हमने इस आर्टिकल मेंOppo A3 Pro 5G Price In India और Specifications की सारी जानकारी साझा की है। अगर आपको इस लेख में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरूर बताएं और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करे

Bringing You Trusted News: Official Website of Mr. Taza News: http://mrtaazanews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *