October 7, 2024
Poco F6 5G

Poco F6 5G

POCO F6 : जैसे की हम सभी लोग जानते हैं 5G फ़ोन की डिमांड लगातार बढ़ रही हैं , इसी बात को ध्यान में रखते हुए Poco ने हालही में लांच किया है , अपना एक शानदार फ़ोन जिसका नाम Poco F6 है , अगर हम बात करे poco के इस फ़ोन की कीमत के बारे में तो मिली जानकरी के हिसाब से यह फ़ोन कई वैरिएंट के साथ में आएगा जिसमे इसकी शुरुवाती कीमत 6GB RAM + 128GB स्टोरेज – ₹19,999, 8GB RAM + 128GB स्टोरेज – ₹21,999, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज – ₹23,999 रुपये होगी।

जैसे की आप सभी लोग जानते ही होंगे की Poco एक चीनी निर्माता स्मार्टफोन कंपनी हैं ,जो बराबर एक से एक बढ़कर फ़ोन लांच करती रहती हैं , जिसको भारत सहित दुनिया के सभी देशो में काफी ज्यादा पसंद किया जाने वाले फोनो में से एक हैं। Poco F6 में 6.67 inches का बड़ा डिस्प्ले के साथ ही 12 GB RAM मिलेगा। आज के इस लेख में हम Poco F6 के Specification के बारे में जानकरी शेयर करने वाला हूँ।

POCO F6 Specification :

Android v14 पर आधारित इस शानदार फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 धमाकेदार प्रोसेसर के साथ में 3 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता हैं। यह फ़ोन तीन कलर ऑप्शन के साथ में आता है जिसमे काला (Black), हरा (Green), और टाइटेनियम (Titanium) कलर शामिल हैं। इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर , 5000mAh की शानदार बैटरी मिलेगा , 50 MP का प्राइमरी कैमरा और 5G कनेक्टविटी के साथ और बहुत सारा फीचर्स दिया गया है , जो नीचे टेबल में दिया गया हैं।

FeatureSpecification
Key Specs
RAM12 GB
ProcessorQualcomm Snapdragon 8s Gen 3
Rear Camera50 MP + 8 MP
Front Camera20 MP
Battery5000 mAh
Display6.67 inches (16.94 cm)
General
Launch DateMay 24, 2024 (Official)
Operating SystemAndroid v14
Custom UIHyperOS
Performance
ChipsetQualcomm Snapdragon 8s Gen 3
CPUOcta core (3 GHz, Single core + 2.8 GHz, Quad core + 2 GHz, Tri core)
Architecture64 bit
Fabrication4 nm
GraphicsAdreno 735
RAM TypeLPDDR5X
Display
Display TypeAMOLED
Screen Size6.67 inches (16.94 cm)
Resolution1220×2712 px (FHD+)
Aspect Ratio20:9
Pixel Density446 ppi
Screen to Body Ratio89.95 %
Screen ProtectionCorning Gorilla Glass Victus
Bezel-less displayYes, punch-hole display
Touch ScreenYes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch
Peak Brightness2400 nits
HDR 10+ supportYes
Refresh Rate120 Hz
Design
Height160.5 mm
Width74.4 mm
Thickness7.8 mm
Weight179 grams
ColoursBlack, Titanium
WaterproofYes, Splash proof, IP64
Camera
Main Camera SetupDual
Main Camera Resolution50 MP + 8 MP
AutofocusYes
OISYes
FlashYes, Ring LED
Front Camera SetupSingle
Front Camera Resolution20 MP
Battery
Capacity5000 mAh
TypeLi-Polymer
Quick ChargingYes, Turbo, 90W: 50 % in 11 minutes
USB Type-CYes
Storage
Internal Memory256 GB
Expandable MemoryNo
USB OTGYes
Storage TypeUFS 4.0
Network & Connectivity
SIM Slot(s)Dual SIM, GSM+GSM, Dual VoLTE
SIM SizeSIM1: Nano, SIM2: Nano
Network Support5G, 4G, 3G, 2G
VoLTEYes
Wi-FiYes, Wi-Fi 6E
Wi-Fi FeaturesMobile Hotspot
Wi-Fi CallingYes
BluetoothYes, v5.4
GPSYes with A-GPS, Glonass
NFCYes
USB ConnectivityUSB 2.0, Mass storage device, USB charging
Multimedia
FM RadioNo
Stereo SpeakersYes
Audio JackUSB Type-C
Audio FeaturesDolby Atmos
Sensors
Fingerprint SensorYes, On-screen
Other SensorsLight sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope

POCO F6 Display :

Poco के इस धमाल मचाने वाले स्मार्टफोन में 6.67 inches का AMOLED का डिस्प्ले दिया जायेगा , जिसमे 1220×2712 पिक्सेल रेसुलेशन और 446 ppi का पिक्सेल डेन्सिटी मिलता है , यह स्मार्टफोन punch-hole टाइप display के साथ में आता हैं , इसमें अधिकतम 2400 nits का पीक Peak Brightness और 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया जायेगा।

POCO F6 Camera :

धूम मचाने वाले poco के इस स्मार्टफोन में 50 MP + 8 MP ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जो OIS के साथ में आता हैं , इसमें Continuous Shooting,High Dynamic Range mode (HDR), Burst mode, Beautify, and Macro Mode, जैसे और कई सारे फीचर्स दिया जायेगा। बात करे इसके फ्रूट कैमरा की तो इसमें 20 MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिल जाता हैं, जिससे FHD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

POCO F6 Battery & Charger :

जैसे की हम सभी लोग जानते हैं, की फ़ोन को लम्बे टाइम तक चलाने के लिए बड़ी व अच्छी बैटरी का होना बहुत ही जरुरी है , पोको ने इसी बात को ध्यान में इस स्मार्टफोन में 5000 mAh Li-Polymer शानदार बैटरी दिया है , अगर बात करे इसके चार्जर के में बारे में तो इसमें 90W का फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा इसी के साथ यह फ़ोन फूल चार्ज होने में 22 मिनट का समय लग सकता है यह कन्फर्म नहीं कहा जा सकता है , लेकिन कुछ अनुमान लगाए तो इतने टाइम में फुल चार्ज हो सकता हैं।

POCO F6 Ram & Storage :

Poco के इस स्मार्टफोन को फ़ास्ट चलाने के लिए और डाटा सेव रखने लिए Ram और स्टोरेज का कितना महत्व होता हैं , आप सभी लोग जानते है। Poco के इस मोबाइल में 12 GB Ram दिया गया है , और डाटा सेव रखने के लिए 256GB इंटरनल दिया जायेगा। इसके अंदर मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं मिलेगा।

हमने इस आर्टिकल में Poco F6 Price India और Specifications की सारी जानकारी साझा की है। अगर आपको इस लेख में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरूर बताएं और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करे

POCO F6

MY WEBSITE : http://mrtaazanews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *