November 22, 2024
OPPO K12x

OPPO K12x

OPPO K12x Launch Date In India: अगर आप मिडरेंज के बजट में एक दमदार परफॉमेन्स वाला स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं , OPPO लॉन्च करने जा रहा हैं अपना एक तगड़ा स्मार्टफोन जिसका नाम OPPO K12x हैं। इसके लीक्स सामने आ गए हैं। जिसके अनुसार इसमें 8 GB RAM और 5500 mAh Battery दिया जायेगा। बताया जा रहा हैं की इस फ़ोन की कीमत ₹15,990 के करीब हो सकता है।

जैसे की आप सभी लोग जानते होंगे की OPPO एक चीनी निर्माता स्मार्टफोन कम्पनी हैं। हालही में कम्पनी ने OPPO K11 को लॉन्च किया था जिसको काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं। OPPO K12x में 6.67 inch का बड़ा डिस्प्ले और 50 MP प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा। आज के इस लेख में हम OPPO K12x Launch Date In India और Specification जानकारी शेयर करने वाला हूँ।

OPPO K12x Launch Date In India

बात करे OPPO K12x Launch Date In India के बारे में तो अभी तक Oppo के तरफ से अभी तक आधिकारिक सुचना नहीं मिली हैं। जबकि इसके लीक लगातार सामने आ रहे हैं।

OPPO K12x Specification

OPPO K12x

Android v14 पर बेस्ट इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 695 Chipset के साथ में 2.2 GHz का क्लॉक स्पीड वाला Octa Core Processor दिया जायेगा, यह फ़ोन दो कलर ऑप्शन के साथ में आएगा जिसमे ब्रीज़ ब्लू और मिडनाइट वायलेट कलर शामिल होंगे। इसमें In Display Fingerprint Sensor, 50 MP प्राइमरी कैमरा , और 5G कन्नेक्टविटी के साथ और कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे जो नीचे टेबल में दिया गया हैं।

CategorySpecifications
GeneralAndroid v14
Good
Thickness: 7.68 mm
Slim
186 g
Light
In Display Fingerprint Sensor
Display6.67 inch, OLED Screen
1080 x 2400 pixels
395 ppi
Brightness: 2100nit
Vivid mode covers 100% DCI-P3
Natural mode covers 100% sRGB
120 Hz Refresh Rate
Punch Hole Display
Camera50 MP + 2 MP Dual Rear Camera
1080p @ 30 fps FHD Video Recording
16 MP Front Camera
TechnicalQualcomm Snapdragon 695 Chipset
2.2 GHz, Octa Core Processor
8 GB RAM
256 GB Inbuilt Memory
Memory Card (Hybrid)
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Bluetooth, WiFi
USB-C v2.0
Battery5500 mAh Battery
80W Fast charging
ExtraNo FM Radio
Not Water Proof
OPPO K12x

OPPO K12x Display

OPPO K12x में 6.67 inch का OLED बड़ा डिस्प्ले दिया जायेगा जिसमे 1080 x 2400 pixels Resulation और 395 ppi पिक्सेल डेन्सिटी मिलता हैं। यह फ़ोन Punch Hole टाइप डिस्प्ले के साथ में आएगा , इसमें अधिकतम 2100nit peak Brightness दिया जायेगा और 120 Hz Refresh Rate दिया जायेगा।

OPPO K12x Battery & Charger

OPPO K12x इस फ़ोन को लम्बे समय तक चलाने के लिए इसमें 5500 mAh का बड़ी Battery दिया गया हैं , जो की नॉन रिमूवेबल हैं। इसके साथ में एक USB-C मॉडल 80W Fast charging मिलेगा। बात करे इस फ़ोन को फुल चार्ज होने में 50 मिनट लगा सकता हैं।

OPPO K12x Camera

OPPO K12x के रियर में 50 MP + 2 MP का ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा , इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पनोरमा, स्लो मोशन, टाइम लैप्स जैसे कई और फीचर्स दिए जायेंगे। बात करे इसके फ्रंट कैमरा के बारे में तो इसमें 16 MP का Front कैमरा दिया जायेगा। जिससे आप FHD Video Recording कर सकेंगे।

OPPO K12x Ram & Storage

OPPO K12x इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा सेव रखने के लिए इसमें 8 GB RAM और 256 GB Inbuilt Memory दिया जायेगा , इसमें आपको Memory Card लगाने ऑप्शन मिलेगा।

आज के इस लेख में हमने OPPO K12x Launch Date In India और Specification की जानकारी शेयर किया हैं , अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आती हैं , तो कमेंट करके जरूर बताये और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करे।

mrtaazanews.com

1 thought on “OPPO K12x Launch Date In India: 80W Fast Charging के साथ आ रहा है, जानें इसकी दमदार फीचर्स और कीमत जो आपको चौंका देगी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *