November 19, 2024
Vivo X100 Ultra

Vivo X100 Ultra

अगर आप एक मिडरेंज के बजट में एक बढ़िया सा स्मार्टफोन की तलाश कर रहे है, तो Vivo भारत में लांच करने जा रहा है अपना एक नया स्मार्टफोन जिसका नाम Vivo X100 Ultra है इसके लीक सामने आ गए है जिसके अनुसार इसमें 12 GB RAM और 5500 mAh Battery दिया जाएगा बताया जा रहा है इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग ₹76,990 हो सकती है इस स्मार्टफोन में काफी गजब का फीचर दिया है

जैसे की आप सभी लोग जानते है vivo चीनी निर्माता कंपनी है जो की एक से स्मार्टफोन तैयार करती रहती है, जिसको भारत समेत दुनिया भर के सभी देशो में खूब पसंद किया जाता है। Vivo X100 Ultra में 6.78 inch का बड़ा डिस्प्ले और 200 MP प्राइमरी कैमरा देखने को मिलगा। आज के इस लेख में हमवीवो एक्स100 अल्ट्राLaunch Date In India और Specification की जानकारी शेयर करने वाला हूँ।

Vivo X100 Ultra Launch Date In India

बात करे वीवो एक्स100 अल्ट्रा Launch Date In India के बारे में तो अभी तक कम्पनी के तरफ से लॉन्च डेट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक सुचना नहीं मिली हैं। जबकि इसके लीक लगातार सामने आ रहे है।

Vivo X100 Ultra Specification

vivo X100 Ultra 

Android v14 पर आधारित इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 Chipset के साथ में 3.3 GHz का क्लॉक स्पीड वाला Octa Core Processor दिया जायेगा। यह फ़ोन तीन कलर ऑप्शन के साथ में आ सकता है , जिसमे आपको Black ,Blue और White कलर शामिल हो सकता है। इसमें In Display Fingerprint Sensor, 5500 mAh Battery और 5G कन्नेक्टविटी के साथ और कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे जो नीचे टेबल में दिया गया है।

CategorySpecificationDescription
Operating SystemAndroid v14Good
BuildThickness: 9.2 mm
Weight: 229 g
Thick
Heavy
Fingerprint SensorIn Display Fingerprint Sensor
DisplaySize: 6.78 inch
Type: LTPO AMOLED Screen
Resolution: 1260 x 2800 pixels
Density: 453 ppi
Features: HDR10+, 3000nits, 120 Hz Refresh Rate
Punch Hole Display
Average
CameraRear: 200 MP + 50 MP + 50 MP Triple with OIS
Video Recording: 4K @ 60 fps UHD
Front: 50 MP
Average
TechnicalChipset: Qualcomm Snapdragon 8 Gen3
Processor: 3.3 GHz, Octa Core
RAM: 12 GB
Inbuilt Memory: 256 GB
Memory Card: Not Supported
Fast
Average
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Bluetooth v5.4, WiFi, NFC
USB-C v3.2
IR Blaster
BatteryCapacity: 5500 mAh
Wired Charging: 80W FlashCharge
Wireless Charging: 30W
Large
ExtraFM Radio: No
3.5mm Headphone Jack: No
वीवो एक्स100 अल्ट्रा

Vivo X100 Ultra Display

vivo X100 Ultra 

Vivo X100 Ultra में 6.78 इंच का LTPO AMOLED स्क्रीन मिलेगा, जिसमें 1260 x 2800 पिक्सल्स का रेजोल्यूशन और 453 ppi की पिक्सेल डेंसिटी मिलेगी। इस फोन में पंच होल टाइप डिस्प्ले होगा। इसमें HDR10+ का सपोर्ट और 3000 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस मिलेगी, साथ ही 120Hz का रिफ्रेश रेट भी उपलब्ध होगा।

Vivo X100 Ultra Battery & Charger

Vivo X100 Ultra में 5500mAh की बड़ी लिथियम आयन बैटरी होगी, जो कि नॉन-रिमूवेबल होगी। इसके साथ एक USB Type-C पोर्ट मिलेगा जिसमें 80W की फ्लैशचार्जिंग का सपोर्ट होगा, और 30W वायरलेस चार्जिंग भी उपलब्ध होगी।

Vivo X100 Ultra Camera

Vivo X100 Ultra के रियर में 200 MP + 50 MP + 50 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) का सपोर्ट होगा। यह 4K @ 60 fps UHD वीडियो रिकॉर्डिंग की क्षमता रखेगा। फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा होगा।

Vivo X100 Ultra RAM & Storage

vivo X100 Ultra 

Vivo X100 Ultra में 12GB RAM के साथ 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। इसमें मेमोरी कार्ड का सपोर्ट नहीं होगा।

हमने इस आर्टिकल में Vivo X100 Ultra की Launch Date in India और Specifications की सारी जानकारी साझा की है। अगर आपको इस लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो कमेंट करके हमें जरूर बताएं और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें। इसी प्रकार की और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे Whatsapp Group को ज्वाइन करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।

इन्हे भी देखे

Google Pixel 9 Pro Fold Launch Date In India: 16 GB RAM और धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हो रहा हैं , यह दमदार स्मार्टफोन जाने कीमत और फीचर्स !

OnePlus 13 Pro Launch in India: Experience Lightning-Fast 200W Charging! जानें इस पावरफुल स्मार्टफोन के धांसू फीचर्स और कीमत!

 Vivo V50 Pro 5G Launch Date: दमदार लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ आने वाला है यह स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स!

3 thoughts on “Vivo X100 Ultra Price In India: जानिए इस स्टाइलिश और पावरफुल स्मार्टफोन की कीमत, जो दमदार फीचर्स के साथ आ रहा है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *