October 6, 2024
Vivo V26 Pro

Vivo V26 Pro

अगर आप स्मार्टफोन लेन के बारे में सोच रहे है तो vivo ला रहा गजब के फीचर के साथ, जिसका नाम Vivo V26 Pro लॉन्च करने की तैयारी में है ये स्मार्टफोन कई फीचर के साथ आ रहा है यह स्मार्टफोन भारत में बहुत जल्दी आने वाला है इसकी कीमत लगभग ₹42,990 के आस – पास की हो सकती है और इसमें 256 GB Inbuilt Memory देखने को मिलेगा

जैसे की आप लोग जानते ही होंगे vivo एक चीनी निर्माता कंपनी है जो एक से बढ़कर स्मार्टफोन तैयार करती रहती है इस बार Vivo V26 Pro लाने वाला है जिसमे 6.7 inch, AMOLED Screen और 12 GB RAM दिया जायेगा | आज के इस लेख में Vivo V26 Pro launch Date In india और Specifications की जानकारी शेयर करने वाला हू

Vivo V26 Pro launch Date In india

Vivo V26 Pro की भारत में लॉन्च डेट के बारे में अभी vivo की तरफ से कोई जानकारी नहीं आयी है हालांकि, इसके लीक लगातार सामने आ रहे हैं।

Vivo V26 Pro Specifications

Vivo V26 Pro

Android v13 पर आधारित इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9000 Plus Chipset के साथ में Octa Core के पावरफुल Processor दिया जाता है ये स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन के साथ आएगा जिसमे Sunrise Gold, Midnight Black और Ice Blue कलर दिया जायेगा Vivo V26 Pro में In Display Fingerprint Sensor और 200 MP + 8 MP + 2 MP Triple Rear Camera with OIS दिया जायेगा और 5G कन्नेक्टविटी के साथ और कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे जो नीचे टेबल में दिया गया हैं।

General
ModelV26 Pro
Sim TypeDual Sim (Nano+Nano SIM)
Release DateDecember 08, 2024 (Expected)
Design
Dimensions158.9 x 73.5 x 8.6 mm
Bezel-less DisplayYes
Display
TypeAMOLED, 16.7M Colors
Size6.7 inches, 1080 x 2400 pixels, 120 Hz
Aspect Ratio20.5:9
FeaturesHDR10+
Memory
RAM12 GB
Storage256 GB (UFS 3.1)
Connectivity
5GYes
BluetoothYes, v5.3
USBUSB-C v2.0
Camera
Rear Camera200 MP + 8 MP + 2 MP
Front Camera32 MP
Video Recording4K @ 30 fps (Rear), 1080p @ 30 fps (Front)
Technical
OSAndroid v13
ChipsetMediaTek Dimensity 9000 Plus
CPUOcta-Core, 3.2 GHz
GPUArm Mali-G710 MC10
Battery
Size4800 mAh, Li-Po
Fast ChargingYes, 100W
Vivo V26 Pro

Vivo V26 Pro Display

Vivo V26 Pro

Vivo V26 Pro में 6.7 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसमें 1080 x 2400 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 393 ppi की पिक्सल डेंसिटी होगी। यह फोन पंच-होल टाइप डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट मिलेगा।

Vivo V26 Pro Battery & Charger

वीवो V26 प्रो में लंबे समय तक उपयोग के लिए 4800 mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो USB-C v2.0 पोर्ट के साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इससे फोन को बहुत कम समय में फुल चार्ज किया जा सकेगा।

Vivo V26 Pro Camera

वीवो V26 प्रो के रियर में 200 MP + 8 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ आएगा। इसमें HDR, स्लो मोशन, टाइम लैप्स, पोर्ट्रेट, और डिजिटल ज़ूम जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। बात करें इसके फ्रंट कैमरा की, तो इसमें 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा, जिसमें आप 4K @ 30 fps UHD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे।

Vivo V26 Pro को तेज़ परफॉर्मेंस और डेटा स्टोरेज के लिए इसमें 12 GB RAM के साथ 256 GB इनबिल्ट मेमोरी दी जाएगी। हालांकि, इसमें मेमोरी कार्ड लगाने का विकल्प नहीं मिलेगा।

आज के इस लेख में हमने Vivo V26 Pro की लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी साझा की है। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया अकाउंट्स को फॉलो करना न भूलें।

इन्हे भी देखे

Realme P2 5G Launch Date in India: 8GB RAM + 8GB Virtual RAM के साथ धमाल मचाने आ रहा है, जानें पावरफुल फीचर्स और कीमत!

Vivo T4x 5G Launch Date in India: धमाकेदार फीचर्स और प्रीमियम लुक के साथ आ रहा है, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस!

Vivo X100 Ultra Price In India: जानिए इस स्टाइलिश और पावरफुल स्मार्टफोन की कीमत, जो दमदार फीचर्स के साथ आ रहा है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *