October 7, 2024
Realme P2 5G

Realme P2 5G

अगर आप कम कीमत के बजट में एक स्मार्टफोन की तलाश कर रहे तो Realme लेकर आ रहा हैं भारतीय बाजार में अपना एक तगड़ा स्मार्टफोन जिसका नाम Realme P2 5G हैं। इसके लीक लीक सामने आ गए है जिसके अनुसार इसमें 8 GB RAM के साथ में 8 GB Virtual RAM दिया गया हैं। और 5000 mAh Battery जिया जायेगा। बताया जा रहा है इसकी कीमत ₹17,500 से ₹22,500 के बीच हो सकती हैं।

जैसे की आप सभी लोग जानते है की Realme एक चीनी निर्माता स्मार्टफोन कम्पनी हैं , जो एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती हैं , जिसको भारत समेत दुनिया भर में खूब पसंद किया जाता हैं। Realme P2 5G में 6.72 inch का डिस्प्ले और 50 MP प्राइमरी कैमरा दिया जायेगा , आज के लेख में हम Realme P2 5G Launch Date In Indai और Specifcation की जानकारी शेयर करने वाला हूँ।

Realme P2 5G Launch Date In India

बात करें Realme P2 5G के लॉन्च डेट के बारे में तो कम्पनी द्वारा अभी तक कोई अधिकारिक सूचना नहीं दी गयी है, जबकि इस फ़ोन के लीक्स लगातार सामने आ रहे हैं। टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध न्यूज़पोर्टल्स की माने तो यह फ़ोन भारत में जल्दी ही लॉन्च होगा।

Realme P2 5G Specification

Realme P2 5G

ndroid v15 पर बेस्ड इस फ़ोन में मीडियाटेक डाईमेंसिटी 7200 के चिपसेट के साथ 2.8 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा। यह फ़ोन दो कलर ऑप्शन के साथ आएगा, जिसमें कॉस्मिक ब्लू और कॉस्मिक फ्लैक कलर शामिल होंगे। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 5000mAh की बैटरी, 8MP का सेल्फी कैमरा और 5G कनेक्टिविटी के साथ कई फीचर्स दिए जाएंगे, जो नीचे टेबल में दिए गए हैं।

GeneralSpecification
OSAndroid v15
Fingerprint SensorIn Display Fingerprint Sensor
Display6.72 inch AMOLED Screen
Resolution1080 x 2400 pixels
PPI392 ppi
Brightness1000 nits, Contrast Ratio: 5000000:1
Refresh Rate120 Hz
Display TypePunch Hole Display
Rear Camera50 MP + 2 MP Dual Rear Camera
Front Camera8 MP Front Camera
Video Recording1080p @ 30 fps FHD Video Recording
ChipsetMediaTek Dimensity 7200 Chipset
Processor2.8 GHz Octa Core Processor
RAM8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM
Storage128 GB Inbuilt Memory
Expandable MemoryUp to 2TB (Hybrid Slot)
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.4, Wi-Fi, USB-C v2.0
Battery5000 mAh Battery
Charging45W SUPERVOOC Charge, Reverse Charging
Additional FeaturesNo FM Radio, Not Water Proof
Realme P2 5G

Realme P2 5G Display

Realme P2 5G

Realme P2 5G में 6.72 इंच का AMOLED पैनल दिया गया है, जिसमें 1080 x 2400 पिक्सल का रेज़ोल्यूशन और 392 ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है। यह फोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 1000 निट्स की ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।

Realme P2 5G Battery & Charger

Realme के इस फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो नॉन-रिमूवेबल है। इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 45W SUPERVOOC का फास्ट चार्जर दिया गया है, जिससे फोन को फुल चार्ज होने में कम समय लगेगा। इसमें रिवर्स चार्जिंग का फीचर भी मौजूद है।

Realme P2 5G Camera

Realme P2 5G के रियर में 50 MP + 2 MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें HDR, स्लो मोशन, टाइम लैप्स और डिजिटल जूम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है, जिससे 1080p@30fps पर FHD वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

Realme P2 5G RAM & Storage

Realme P2 5G को तेज और स्मूथ चलाने के लिए इसमें 8GB RAM के साथ 8GB वर्चुअल RAM का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसे 2TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है, लेकिन यह एक हाइब्रिड स्लॉट है।

इन्हे भी देखे

Vivo T4x 5G Launch Date in India: धमाकेदार फीचर्स और प्रीमियम लुक के साथ आ रहा है, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस!

Vivo X100 Ultra Price In India: जानिए इस स्टाइलिश और पावरफुल स्मार्टफोन की कीमत, जो दमदार फीचर्स के साथ आ रहा है!

OPPO Find X7 Ultra: 16GB RAM और तगड़े फीचर्स के साथ धमाकेदार लॉन्च! कीमत और फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान!

1 thought on “Realme P2 5G Launch Date in India: 8GB RAM + 8GB Virtual RAM के साथ धमाल मचाने आ रहा है, जानें पावरफुल फीचर्स और कीमत!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *