Site icon MrTaaza news

5000mAh बड़ी बैटरी के साथ लांच हुई Realme Narzo 70x 5G तगड़ा फ़ोन जो मार्किट में गर्दा मचा रहा हैं !

Realme Narzo 70x 5G

Realme Narzo 70x 5G

Realme Narzo 70x 5G : वैसे तो हमारे देश में बहुत सारी स्मार्टफोन कम्पनिया मौजूद है , जो एक से बढ़कर एक फ़ोन बराबर लांच करती रहती हैं , जिसकी चर्चा मार्किट में बहुत सुनने को को मिलती हैं , उन्ही में से एक कंपनी Realme जो हालही में अपना एक दबरदस्त स्मार्टफोन लांच कर दिया हैं , जिसका नाम Realme Narzo 70x 5G है।

जैसे की आप लोग जानते ही होंगे की Relame एक चीनी निर्माता स्मार्टफोन कंपनी है , जो अपने पर्फोमन्स के लिए भारत सहित पूरी दुनिया काफी ज्यादा पसंद किया जाता हैं। यह स्मार्टफोन गरीबो लोगो के बजट में एकदम फिट बैठेगा, इस फ़ोन में Realme ने लोगो की जरुरत को समझते हुआ इसमें DSLR जैसा 50MP का खतरनाख कैमरा और 6.72-inch का टीवी जैसा डिस्प्ले दिया गया हैं।

Realme Narzo 70x 5G Specification :

Android v14 पर आधारित इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6100 Plus चिपसेट के साथ 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa core का शानदार प्रोसेसर दिया जाता हैं ,अगर बात करे इस फ़ोन के कलर के बारे में तो यह फ़ोन चार कलर ऑप्शन के साथ में आता हैं, जिनमे Electric Blue , Cyber Silver , Volcano Grey , Racing Yellow शामिल हैं। इसमें In-Display Fingerprint Sensor, 5000 mAh बैटरी , 6 GB Ram और 5G कनेक्टविटी के साथ बहुत सरे फीचर्स दिए गए हैं , जो निचे टेबल में दिया गया हैं।

FeatureDetails
RAM6 GB
ProcessorMediaTek Dimensity 6100 Plus
Rear Camera50 MP + 2 MP
Front Camera8 MP
Battery5000 mAh
Display Size6.72 inches (17.07 cm)
Launch DateApril 24, 2024 (Official)
Operating SystemAndroid v14
Custom UIRealme UI
ChipsetMediaTek Dimensity 6100 Plus
CPUOcta core (2.2 GHz, Dual core, Cortex A76 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A55)
Architecture64 bit
Fabrication6 nm
GraphicsMali-G57 MC2
RAM TypeLPDDR4X
Display TypeIPS LCD
Screen Resolution1080×2400 px (FHD+)
Aspect Ratio20:9
Pixel Density392 ppi
Screen to Body Ratio86.51%
Bezel-less DisplayYes, with punch-hole display
Touch ScreenCapacitive Touchscreen, Multi-touch
Brightness800 nits
Refresh Rate120 Hz
Screen to Body Ratio91.40% (claimed by the brand)
Height165.6 mm
Width76.1 mm
Thickness7.69 mm
Weight188 grams
ColoursIce Blue, Forest Green
WaterproofYes, Splash proof, IP54
Main Camera50 MP f/1.8, Wide Angle + 2 MP f/2.4, Mono
Front Camera8 MP f/2.0, Wide Angle
Battery Capacity5000 mAh
Quick ChargingYes, Super VOOC, 45W
Internal Memory128 GB
Expandable MemoryYes, Up to 2 TB
USB OTGYes
Network Support5G, 4G, 3G, 2G
Wi-FiWi-Fi 5 (802.11 a/b/g/n/ac) 5GHz
Bluetoothv5.3
GPSYes with Glonass
USB ConnectivityUSB 2.0
Fingerprint SensorSide-mounted
Other SensorsLight sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope

Realme Narzo 70x 5G Camera:

Realme Narzo 70x 5G में 50MP + 2MP का ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा , जिसमे Continuous Shooting, HDR, Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus, जैसे धांसू फीचर्स दिया गया हैं , बात करे इसके फ्रंट कैमरा के बारे में तो इसमें 8-megapixel का इसका फ्रंट कैमरा दिया दिया गया हैं। 1920×1080 @ 30 fps पर रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Realme Narzo 70x 5G Battery & Charger :

Realme के इस स्मार्टफोन को लम्बे समय तक चलाने के लिए इसमें 5000 mAh की Li-ion की बड़ी बैटरी दी गयी हैं ,जिसको आप फ़ोन से बहर नहीं निकाल सकते हैं। अगर बात करे इसके चार्जर के बारे में तो इसमें 45W का सुपरफास्ट चार्जर दिया गया हैं , जो 30 मिनट में 50 % चार्ज होगा तो एक घंटे में पूरा फूल चार्ज हो जायेगा।

Realme Narzo 70x 5G Display :

Realme Narzo 70x 5G में 6.72-inch का IPS LCD बड़ा डिस्प्ले दिया जायेगा ,जिसमे 1080×2400 px का रेसुलेशन और 392 ppi का पिक्सेल डेन्सिटी मिलता हैं। यह फ़ोन punch-hole टाइप डिस्प्ले दिया जाता हैं। इसमें अधिकतम 800 nits पीक ब्रिटनेस के साथ इसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट दिया जाता हैं।

Realme Narzo 70x 5G Ram & Storage :

Realme के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए ram और स्टोरज कितना मह्त्वपूर्ण होता हैं , Realme Narzo 70x 5G के इस स्मार्टफोन में 6 GB RAM और 128 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा।

हमने इस पोस्ट में Realme Narzo 70x 5GPrice India और Specification की जानकारी शेयर करने वाला हूँ , अगर हमरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसद आयी हो तो कमेंट करके जरूर बताये और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करे

MY WEBSITE :http://mrtaazanews.com

Exit mobile version