November 19, 2024

realme gt 7 pro

अगर आप लोग एक दमदार फ़ोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं , तो Realme लांच करने वाला हैं अपना एक तगड़ा स्मार्टफोन फ़ोन जिसका नाम Realme GT 7 Pro हैं।  आपको बड़ा दे की मिली जानकारी के हिसाब से इसमें 6.78-inch का डिस्प्ले मिल रहा हैं, और 100W का फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलेगा।  वही अगर लीक की माने तो Realme GT 7 Pro की कीमत 50000 से 60000 के बीच होने वाली हैं। 

जैसे की आप सभी लोग जानते ही होंगे Realme एक चीनी निर्माता स्मार्टफोन कंपनी हैं , जिसको इंडिया सहित दुनिया भर में काफी ज़्यदा पसंद किया जाता हैं।  कंपनी बरारबर एक से बढ़कर एक फ़ोन लांच करती रहती हैं , ऐसे में Realme अपना एक दमदार फ़ोन को भारतीय बाजार में लांच करने जा रही हैं , जिसका नाम Realme GT 7 Pro हैं , इसमें 6.78-inch का बड़ा डिस्प्ले मिल मिलेगा साथ में 16GB Ram देखने मिलेगा , आज हम इस लेख में Realme GT 7 Pro Price In India और Specification की जानकारी शेयर करने वाला हूँ।  

Realme GT 7 Pro Price In India :

बात करे Realme GT 7 Pro Price In India के बारे में तो , यह फ़ोन भारतीय बाजार में इस साल के लास्ट में लांच हो सकता हैं  , मिली जानकारी के हिसाब से  विभिन्न वेरिएंट्स के साथ आये जिसकी कीमत के हिसाब से सबकी कीमत अलग अलग होगा।  

RAMस्टोरेजअनुमानित कीमत : 
  1. 8GB128GB₹50,000 – ₹55,000
  2. 12GB256GB₹55,000 – ₹60,000
  3. 16GB512GB₹60,000 – ₹65,000
  4. 16GB1TB₹65,000 – ₹70,000

Realme GT 7 Pro Specification :

Android 14 पर आधारित इस मोबाइल में Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर दिया जायेगा और In-display fingerprint मिलेगा , अभी तक इसका पूरा फीचर्स नहीं मिला हैं। ऐसे ही गजब गजब फीचर्स रहने वाला हैं।  जो निचे दिया गया हैं।

Display:

  • 6.7-inch AMOLED
  • 1440 x 3200 pixels resolution
  • 120Hz refresh rate

Processor:

  • Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2
  • Octa-core
  • Adreno 730 GPU

RAM and Storage:

  • 8GB/12GB/16GB RAM
  • 128GB/256GB/512GB internal storage

Camera:

  • Rear Camera: 108 MP (primary), 16 MP (ultra-wide), 8 MP (telephoto)
  • Front Camera: 32 MP

Battery:

  • 5000mAh
  • Fast charging support

Operating System:

  • Android 13
  • Realme UI 4.0

Connectivity:

  • 5G
  • 4G LTE
  • Wi-Fi 6
  • Bluetooth 5.2
  • USB Type-C

Sensors:

  • Fingerprint (under display)
  • Accelerometer
  • Gyro
  • Proximity
  • Compass

Dimensions:

  • 163.2 x 75.1 x 8.6 mm

Weight:

  • 195 grams

Other Features:

  • IP68 water and dust resistance
  • Stereo speakers

Display :

Realme GT 7 Pro में आपको  6.78-inch का AMOLED का बड़ा डिस्प्ले मिलेगा , 1,264×2,780 pixels का रेसुलेशन मिलेगा ,साथ में 144Hz refresh rate मिलेगा तो जो इस फ़ोन को मक्खन की तरह चलेगा , और इसके अंदर 4,500 nits peak brightness मिलेगा। 

Realme GT 7 Pro Battery  & Charger : 

Realme के इस फ़ोन में 5,400mAh बड़ी बैटरी मिलती हैं , जिसको अगर आप एक बार फुल चार्ज कर देते हो तो आपका दिन भर चल जायेगा , अगर आप Youtube , सोशल मीडिया जैसे आप्लिकेशन यूज़ करते हो तो , वही बात करे इसके चार्जर के बारे में तो इसमें 100W wired फ़ास्ट चार्जर का सपोर्ट मिलता है ,और इसमें विरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा जो 50W का रहेगा।  

Realme GT 7 Pro Camera : 

Realme GT 7 Pro के रियर में 50-megapixel (Sony LYT-808) + 50-megapixel + 8-megapixel ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा , अगर वही बात करे इसके सेल्फी  की तो  32-megapixel (Sony IMX615) का फ्रंट कैमरा देखने मिलेगा।  

Realme GT 7 Pro Ram & Storage :

Realme के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने के लिए व डाटा सेव रखने के लिए इसमें 16GB Ram और 1TB का इंटरनल Storage दिया जायेगा। 
हमने इस पोस्ट में Realme GT 7 Pro Price In India और Specification की सारी जानकारी आप लोगो के बीच शेयर किया हैं , अगर मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आती है , तो कमेंट करके जरूर बताये और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *