Site icon MrTaaza news

OPPO F25 Pro Launch Date In India : शानदार लुक के साथ लॉन्च हुआ Oppo का दमदार स्मार्टफोन , जानें इसकी कीमत और Specification !

Oppo F25 Pro

Oppo F25 Pro

OPPO F25 Pro Launch Date In India : Oppo ने हालही में लांच कर दिया हैं , अपना एक दमदार स्मार्टफोन जिसका नाम Oppo F25 Pro 5G हैं | इसके लीक सामने आ गए हैं , जिसके अनुसार इसमें 8 GB RAM के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा के साथ आएगा , बताया जा रहा हैं की इसकी कीमत ₹13,849 से शुरू होंगी जिसका अलग अलग वेरिएंट उपलब्ध है सभी का कीमत अलग अलग होगा , अगर आप एक बढ़िया सा स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं , तो आप इस फ़ोन के तरफ जा सकते हैं।

जैसे की आप लोगो को पता ही होगा oppo एक चीनी निर्माता स्मार्टफोन कम्पनी हैं , जिसको कैमरा के लिए जाना जाता हैं , Oppo के फ़ोन दुनिया भर के लोगो को काफी ज्यादा पसंद भी आता हैं , हालही में कंपनी ने इस स्मार्टफोन को लांच किया हैं , जिसका नाम OPPO F25 Pro हैं , जिसको लोग खूब पसंद कर रहे हैं , OPPO F25 Pro में 5000mAh की पावरफूल बैटरी देखने को मिलेगी जिसको अगर आप एक बार फुल चार्ज कर देंगे तो आपका पूरा दिन आराम से चल जायेगा ,
इसके साथ ही इसमें 67W का फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। आज के इस लेख में OPPO F25 Pro Price In India के बारे में और Specification के बारे में जानकारी शेयर करेंगे।

OPPO F25 Pro Specification :

Android v14 पर आधारित इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7050 के चिपसेट के साथ 2.6 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का Processor दिया जायेगा , यह फ़ोन छः कलर ब्लैक, व्हाइट, ब्लू, गोल्ड, सिल्वर, ग्रीन के साथ आएगा , इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 5000 mAh की बड़ी बैटरी , 64-megapixel कैमरा और 5G कनेक्टविटी के साथ और कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे जो नीचे टेबल में दिया गया हैं।

FeatureSpecification
General
BrandOppo
ModelF25 Pro 5G
Price in India₹23,999
Release date29th February 2024
Launched in IndiaYes
Form factorTouchscreen
Dimensions (mm)166.00 x 75.00 x 7.50
Weight (g)192.00
IP ratingIP65
Battery capacity (mAh)5000
Fast chargingSuper VOOC
ColoursOcean Blue, Lava Red
Display
Refresh Rate60 Hz
Resolution StandardFHD+
Screen size (inches)6.70
TouchscreenYes
Resolution1080×2412 pixels
Pixels per inch (PPI)394
Hardware
Processorocta-core
Processor makeMediaTek Dimensity 7050
RAM8GB
Internal storage128GB, 256GB
Expandable storageYes
Expandable storage typemicroSD
Camera
Rear camera64-megapixel (f/1.7) + 2-megapixel (f/2.2) + 2-megapixel (f/2.4)
No. of Rear Cameras3
Rear autofocusYes
Rear flashYes
Front camera32-megapixel (f/2.4)
No. of Front Cameras1
Software
Operating systemAndroid 14
SkinColorOS 14.0
Connectivity
Wi-FiYes
Wi-Fi standards supported802.11 a/b/g/n/ac
GPSYes
BluetoothYes, v 5.20
USB Type-CYes
Number of SIMs2
Active 4G on both SIM cardsYes
SIM 1
SIM TypeNano-SIM
GSM/CDMAGSM
3GYes
4G/ LTEYes
5GYes
Supports 4G in India (Band 40)Yes
SIM 2
SIM TypeNano-SIM
GSM/CDMAGSM
3GYes
4G/ LTEYes
5GYes
Supports 4G in India (Band 40)Yes
Sensors
Face unlockYes
In-Display Fingerprint SensorYes
Compass/ MagnetometerYes
Proximity sensorYes
AccelerometerYes
Ambient light sensorYes
GyroscopeYes

OPPO F25 Pro Display :

Oppo के इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का FHD+, AMOLED का बड़ा डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसमें 1080×2412 px का रेजोल्यूशन दिया जाएगा, और इसके अंदर 394 ppi का पिक्सल डेंसिटी मिलता है। यह स्मार्टफोन पंच-होल टाइप डिस्प्ले के साथ अधिकतम 1100 nits पीक ब्राइटनेस और 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।

OPPO F25 Pro Battery & Charger :

Oppo के इस मोबाइल में 5000 mAh की Li-ion Type की बड़ी बैटरी मिलती हैं , जिसको आप अपने फ़ोन से बाहर नहीं निकल पाओगे , इसमें 67W का फ़ास्ट चार्जिंग दिया गया है , इसको फुल चार्ज करने में 48 minutes का टाइम लगेगा , और इसके अंदर USB Type-C केबल भी दिया जायेगा।

OPPO F25 Pro Camera :

अगर बात करे Oppo के इस मोबाइल के कैमरा के बारे में तो इसमें 64-megapixel (f/1.7) + 2-megapixel (f/2.2) + 2-megapixel (f/2.4) का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा , वही बात करे इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें 32-megapixel (f/2.4) का सेल्फी कैमरा मिलेगा। जो OIS के साथ में आएगा , इसमें Continuous Shooting, High Dynamic Range mode , Macro Mode , 10 x Digital Zoom , 3840×2160 @ 30 fps , 1920×1080 @ 60 fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे , और बहुत फीचर दिया गया है।

OPPO F25 Pro Ram & Storage :

Oppo के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने के लिए इसमें 8 GB RAM और डाटा सेव रखने के लिए इसमें 128 GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाता है , इसके अंदर 2TB तक मेमोरी कार्ड एक्सपेंड कर पाएंगे ,

Oppo F25 Pro

हमने इस पोस्ट में Oppo F25 Pro Price India और Specification की जानकारी शेयर करने वाला हूँ , अगर हमरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसद आयी हो तो कमेंट करके जरूर बताये और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करे

MY WEBSITE : http://mrtaazanews.com

Exit mobile version