Site icon MrTaaza news

OnePlus Ace 2 Launch Date in India: 100W फास्ट चार्जिंग के साथ आ रहा है लक्जरी स्मार्टफोन, कीमत जानकर दंग रह जाएंगे!

OnePlus Ace 2

OnePlus Ace 2

सभी कम्पनी का बोरिया बिस्तर गुल करने आ रहा है एक दमदार स्मार्टफोन , यह स्मार्टफोन भारत में जल्दी ही लांच होने वाला हैं, यह फ़ोन न केवल लग्जरी फीचर्स बल्कि आकर्षक डिजाइन के साथ भी लोगों का ध्यान अपने तरफ आकर्षित करेगा। इस फ़ोन का नाम OnePlus Ace 2 हैं इसके लीक लगातार सामने आ रहा है , जिसके मुताबिक इसमें 12 GB RAM और 5000 mAh बड़ी बैटरी दिया जायेगा। बताया जा रहा है इस स्मार्टफोन की कीमत ₹34,999 रुपये तक हो सकती हैं।

जैसे की आप सभी लोगो को पता होगा की OnePlus एक चीनी निर्माता स्मार्टफोन कम्पनी है, जो एक से बढ़कर एक फीचर्स वाली स्मार्टफोन लांच करती रहती हैं , OnePlus के फ़ोन को भारत सहित दुनिया भर में काफी पसंद किया जाने वाले फ़ोन में से एक हैं ,OnePlus Ace 2 में 6.74 inch का AMOLED का बड़ा डिस्प्ले और 100W Fast चार्जिंग का सपोर्ट और 50 MP का प्राइमरी कैमरा मिलगा , आज के इस लेख हम OnePlus Ace 2 Launch Date In India और Specification की जानकारी शेयर करने वाला हूँ।

OnePlus Ace 2 Launch Date In India

बात करे OnePlus Ace 2 Launch Date In India के बारे में तो अभी तक Oneplus कंपनी के तरफ से आधिकारिक सूचना नहीं आई हैं , जबकि इसके लीक लगातार सामने आ रहे हैं।

OnePlus Ace 2 Specification

Android v13 पर आधारित इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 Chipset के साथ 3.2 GHz का Octa Core पावरफुल Processor दिया जायेगा , यह फ़ोन कितने वैरिएंट के साथ में आएगा यह जानकरी अभी तक नहीं आयी हैं , इसमें In Display Fingerprint Sensor , 12 GB RAM , 100W Fast Charging और 5G कन्नेक्टविटी के साथ और कई सरे फीचर्स दिए जाएंगे जो नीचे टेबल में दिया गया हैं।

Aspect Details
Operating System Android v13
Thickness 8.7 mm
Weight 204 g
Fingerprint Sensor In Display
Display Size 6.74 inches
Display Type AMOLED Screen
Resolution 1240 x 2772 pixels
Pixel Density 450 ppi
Brightness 1450nit Peak Brightness, 500nits Brightness
Refresh Rate 120 Hz
Camera 50 MP + 8 MP + 2 MP Triple Rear Camera
Video Recording 4K @ 30 fps UHD
Front Camera 16 MP
Processor Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1, 3.2 GHz, Octa Core
RAM 12 GB
Internal Storage 256 GB
Memory Card Support Not Supported
Connectivity 4G, 5G, VoLTE
Bluetooth v5.3
WiFi Yes
NFC Yes
USB USB-C v2.0
Battery Capacity 5000 mAh
Fast Charging 100W
Headphone Jack No
Water Resistance Not Waterproof

OnePlus Ace 2 Display

OnePlus Ace 2 में 6.74 inch का AMOLED बड़ा डिस्प्ले दिया जायेगा जिसमे 1240 x 2772 pixels रेसुलेशन और 450 ppi का पिक्सेल डेन्सिटी मिलता है , यह फ़ोन Punch Hole टाइप डिस्प्ले के साथ में आएगा , इसमें अधिकतम 1450nit Peak Brightness और 120 Hz Refresh Rate दिया जायेगा, इसमें Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन मिल जायेगा , जिससे आपके फ़ोन की सुरक्षा बनी रहेगी।

OnePlus Ace 2 Battery & Charger

OnePlus के इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बड़ी लिथियम पोलिमर की बैटरी दी जाएगी , जो नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 100W Fast Charging का सपोर्ट मिलेगा , जिससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में 25 मिनट का समय लगेगा।

OnePlus Ace 2 Camera

OnePlus Ace 2 के रियर में 50 MP + 8 MP + 2 MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जायेगा , कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, स्लो मोशन, टाइम लैप्स, पोर्ट्रेट, डिजिटल ज़ूम जैसे कई फीचर्स आने के चांस हैं , बात करे इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें 16 MP सेल्फी कैमरा दिया जायेगा।

OnePlus Ace 2 RAM & STORAGE

OnePlus Ace 2 के फ़ोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा सेव रखने के लिए इसमें 12 GB RAM और 256 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया हैं , इसमें मेमोरी कार्ड लगाने का कोई ऑप्शन नहीं दिया जायेगा।

हमने इस लेख में OnePlus Ace 2 Launch Date In India और specification की जानकारी शेयर किया हैं , अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी हो तो कमेंट करके अपनी राय जरूर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।

MY WEBSITE : mrtaazanews.com

Exit mobile version