Site icon MrTaaza news

धमाल मचाने आया Motorola Edge 50 Pro 5G, देखें इसके प्रीमियम फीचर्स और कीमत!

Motorola Edge 50 Pro

Motorola Edge 50 Pro

अगर आप मिडरेंज के बजट में एक दमदार फ़ोन लेने के बारे सोच रहे हैं , तो Motorola हालही में अपना एक तगड़ा स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया हैं , जिसका नाम Motorola Edge 50 Pro 5G हैं। इसमें 12 GB RAM और 50 MP का कैमरा दिया जायेगा। बात करे इस फ़ोन के कीमत के बारे में तो 8GB+256GB का कीमत ₹30,470 होगा और 12GB+256GB का कीमत ₹34,820 होगी।

जैसे की आप सभी लोग जानते हैं की Motorola एक अमेरिका की कंपनी हैं , जो एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच करती रहती हैं ,जिसके फ़ोन को भारत समेत पूरी दुनिया भर में बहुत पसंद किया जाता हैं। यह फ़ोन लांच होते ही भारतीय बाजार में अपना लहलका मचा रहा हैं। इसमें 6.7 inch की बड़ी डिस्प्ले और 12GB RAM देखने को मिलेगा। आज के इस लेख में हम Motorola Edge 50 Pro 5G फ़ोन के फीचर्स के बारे में चलिए जानते है।

Motorola Edge 50 Pro Specification

Android v14 पर आधारित इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen3 चिपसेट के साथ 2.63 GHz Octa Core Processor दिया जायेगा। यह फ़ोन तीन कलर ऑप्शन के साथ में आता हैं जिसमे Cosmic Black, Blue Lagoon, Stardust White शामिल हैं , इसमें In Display Fingerprint Sensor , 12 GB RAM, 4500 mAh Battery और 5G कन्नेक्टविटी के साथ और कई सरे फीचर्स उपलब्ध कराया जायेगा जो नीचे टेबल में दिया गया है।

Feature Specification
Operating System Android v14, Hello UI
Processor Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3
CPU Octa core (2.63 GHz, Single core, Cortex A715 + 2.4 GHz, Tri core, Cortex A715 + 1.8 GHz, Quad core, Cortex A510)
Architecture 64 bit
Fabrication 4 nm
Graphics Adreno 720
RAM 12 GB
Display 6.7 inches (17.02 cm), P-OLED, 1220×2712 px (FHD+), 144 Hz refresh rate
Pixel Density 444 ppi
Peak Brightness 2000 nits
HDR Support HDR 10+
Screen to Body Ratio 92.85% (calculated), 90.75% (claimed)
Dimensions 161.23 mm x 72.4 mm x 8.19 mm
Weight 186 grams
Build Material Back: Silicone Vegan Leather
Colors Black Beauty, Luxe Lavender, Moonlight Pearl
Waterproof Yes, IP68
Rear Camera Triple: 50 MP (Primary, Wide Angle) + 13 MP (Ultra-Wide) + 10 MP (Telephoto)
Front Camera 50 MP (Wide Angle)
Battery 4500 mAh, Li-Polymer, Non-removable, 125W Turbo Power (100% in 18 minutes), Wireless Charging
Internal Storage 256 GB (UFS 2.2)
Expandable Storage No
SIM Slot(s) Dual SIM, GSM+GSM (Nano SIM)
5G Support Yes
Wi-Fi Wi-Fi 6E (802.11 a/b/g/n/ac/ax)
Bluetooth v5.4
GPS Yes, with A-GPS, Glonass
NFC Yes
USB Connectivity USB Type-C, USB OTG, Mass storage device, USB charging
Audio Stereo Speakers, Dolby Atmos, USB Type-C audio
Sensors In-display fingerprint sensor (Optical), Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope
SAR Value Head: 1.08 W/kg, Body: 1.08 W/kg

Motorola Edge 50 Pro Display

Motorola Edge 50 Pro में 6.7 inch का OLED डिस्प्ले दिया जायेगा , जिसमे 1220 x 2712 pixels का रेसुलेशन और 451 ppi का पिक्सेल डेन्सिटी मिलता हैं , यह Punch Hole टाइप के साथ में आएगा , इसमें अधिकतम 2000 nits Peak Brightness और 144 Hz Refresh Rate दिया गया हैं।

Motorola Edge 50 Pro Battery & Charger

Motorola के इस फ़ोन में 4500 mAh की Li-Polymer type की बड़ी बैटरी दी गयी हैं , जो Non Removable होगा इसके साथ एक Type-C मॉडल 125W का फ़ास्ट चार्जिंग दिया जायेगा , जिससे फ़ोन को फूल चार्ज होने में 18 minutes का समय लगेगा। और इसी के साथ 50W Wireless Charging का सपोर्ट देखने को मिलेगा और 10W Reverse Wireless Charging का सपोर्ट मिलेगा।

Motorola Edge 50 Pro Camera

Motorola Edge 50 Pro के रियर में 50 MP + 13 MP + 10 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जो OIS के साथ में आता हैं ,Continuous Shooting, High Dynamic Range mode (HDR), Burst mode, Macro Mode, Digital Zoom, Auto Flash, Custom Watermark, Face detection, Filters, Smile detection, Touch to focus जैसे कई सरे फीचर्स मिलेंगे। इसके फ्रंट में 50 MP का सेल्फी कैमरा दिया जायेगा , जिससे 4K @ 30 fps UHD Video Recording कर सकते है।

Motorola Edge 50 Pro Ram & Storage

Motorola के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा सेव रखने के लिए इसमें 12 GB RAM और 256 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा , जिसमे मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं दिया जायेगा।

इस लेख में हमने Motorola Edge 50 Pro के स्पेसिफिकेशन की जानकारी साझा की है। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है, तो कृपया कमेंट करके अपनी राय जरूर बताएं और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी शेयर करें। आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है और इससे हमें भविष्य में और भी बेहतर जानकारी प्रदान करने में मदद मिलेगी।

MY WEBSITE : mrtaazanews.com

Exit mobile version