November 19, 2024
iQOO Z9 Turbo

iQOO Z9 Turbo

IQOO Z9 Turbo Launch Date In India: अगर आप एक दमदार स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं , iQOO भारत में लांच करने जा रहा हैं , अपना तगड़ा स्मार्टफोन जिसका नाम iQOO Z9 Turbo हैं। इसके लीक लगातार सामने आ रहे हैं , जिसके मुताबिक इस स्मार्टफोन में 12 GB RAM और 6000 mAh बैटरी दी जाएगी। भारत में इसकी कीमत ₹23,430 रखी गई है.

जैसे की आप सभी लोग जानते ही होंगे IQOO एक चीनी निर्माता स्मार्टफोन कम्पनी हैं। कम्पनी ने हालही में iQOO Z9 भारत में लांच किया हैं। जिसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं। iQOO Z9 Turbo में 6.78 inch का डिस्प्ले और 50 MP का प्राइमरी कैमरा दिया जायेगा। आज के इस लेख में हम IQOO Z9 Turbo Launch Date In India और Specification की सारी जानकरी शेयर करने वाले हैं।

IQOO Z9 Turbo Launch Date In India

बात करे IQOO Z9 Turbo Launch Date In India के बारे में तो कम्पनी की तरफ से अभी तक कोई अधिकारी सुचना नहीं मिला हैं। जबकि इसके लीक लगातार सामने आ रहे हैं। कुछ इधर उधर से मिली न्यूज़ की माने तो यह फ़ोन जुलाई और सितंबर के बीच लॉन्च हो सकता है।

IQOO Z9 Turbo Specification

iQOO Z9 Turbo

Android v14 पर बेस्ट इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen3 Chipset के साथ में 3 GHz का क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा। यह फ़ोन तीन कलर ऑप्शन के साथ में आएगा जिसमें Black, Mint, White कलर शामिल हैं। इसमें In Display Fingerprint Sensor,6000 mAh Battery,16 MP Front Camera और 5G कन्नेक्टविटी के साथ कई सारे फीचर्स दिया जायेगा , जो नीचे टेबल में दिया गया हैं।

CategorySpecificationRating
Operating SystemAndroid v14Good
Thickness8 mmAverage
Weight194.9 gHeavy
Fingerprint SensorIn Display
Display
Size6.78 inch, AMOLED ScreenLarge
Resolution1260 x 2800 pixelsGood
Pixel Density453 ppiGood
Other FeaturesAlways-on display, DT-Star2 Plus Glass Protection, 120 Hz Refresh Rate, Punch Hole Display
Camera
Rear Camera50 MP + 8 MP Dual with OISAverage
Video Recording4K @ 30 fps UHD
Front Camera16 MPAverage
Front Camera SensorSony LYT-600
Technical
ChipsetQualcomm Snapdragon 8s Gen3Fast
Processor3 GHz, Octa Core
RAM12 GB + 12 GB Virtual RAMLargest
Internal Storage256 GBAverage
Expandable MemoryNot Supported
Connectivity
Network4G, 5G, VoLTE
Other FeaturesBluetooth v5.4, WiFi, NFC, USB-C v2.0, IR Blaster
Battery
Capacity6000 mAhLarge
Charging80W Flash Charge, 7.5W Reverse Charging
Extra
RadioNo FM Radio
Headphone JackNo 3.5mm Jack

iQOO Z9 Turbo Display

iQOO Z9 Turbo

iQOO Z9 Turbo में 6.78 inch का AMOLED का बड़ा डिस्प्ले दिया जायेगा , जिसमे 1260 x 2800 pixels resulation और 453 ppi का पिक्सेल डेन्सिटी मिलता हैं। यह फ़ोन Punch Hole Type DT-Star2 Plus Glass Protection के साथ में आएगा ,इसमें अधिकतम 4500 nits Peak Brightness दिया जायेगा। और इसमें Always-on display और 120 Hz Refresh Rate दिया जायेगा।

iQOO Z9 Turbo Battery & Charger

iQOO Z9 Turbo के इस फ़ोन में 6000 mAh का Non Removable बैटरी दिया जायेगा। इसके साथ ही एक USB Type-C मॉडल 80W Flash Charger दिया जायेगा। और इसमें 7.5W Reverse Charging का सपोर्ट मिलेगा। इस फ़ोन को फूल चार्ज होने में फोन को 0% से 100% तक चार्ज होने में लगभग 35-40 मिनट लग सकते हैं।

iQOO Z9 Turbo Camera

iQOO Z9 Turbo के रियर में Sony LYT-600 सेंसर के साथ में 50 MP + 8 MP ड्यूल कैमरा सेटअप देखने मिलेगा जो OIS के साथ में आएगा , LED flash, panorama, HDR जैसे कई सारे फीचर्स मिलेंगे। बात करे इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें 16 MP Front Camera दिया जायेगा।

iQOO Z9 Turbo Ram & Storage

iQOO Z9 Turbo के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 12 GB RAM के साथ 12 GB Virtual RAM दिया गया हैं। और बात करे इसके स्टोरेज की तो इसमें 256 GB इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा। और इसके अंदर मेमोरी कार्ड लगाने का कोई भी स्लॉट नहीं रहेगा।

हमने इस लेख में IQOO Z9 Turbo Launch Date In India और Specification की बात किया हैं , अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकरी आपको लोगो को पसंद आयी हो तो कमेंट कारके जरूर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करे।

MY WEBSITE : mrtaazanews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *