Site icon MrTaaza news

Infinix XPAD Tablet का भारत में धमाकेदार लॉन्च! 11 इंच का सुपर डिस्प्ले, जानिए कीमत और फीचर्स जो आपको चौंका देंगे!

Infinix XPAD Tablet

Infinix XPAD Tablet

Infinix XPAD Tablet Launch Date In India: Infinix मार्केट में तहलका मचाने के लिए फिर से तैयार है , इस बार मार्केट में Infinix XPAD Tablet को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। यह टैबलेट बिभिन्न फीचर्स के साथ में आएगा , इसके कीमत की बात करे तो कुछ न्यूज़ के मुताबिक इसकी कीमत ₹17,990 आस पास हो सकती है। Infinix का यह टैबलेट भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाला हैं , यह टेबलेट दो वैरिएंट के साथ में आएगा जिसमे RAM: 4GB, 6GB और Storage: 64GB, 128GB देखने को मिलेगा।

जैसे की आप सभी लोग जानते ही होंगे Infinix एक चीनी स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी हैं , जो एक बढ़कर एक स्मार्टफोन से लेकर अन्य चीजे लॉन्च करती रहती हैं। जिसको लोग खूब पसंद करते हैं।Infinix XPAD Tablet को कम्पनी एक बजट सेगमेंट के टैब के रूप में भारत में ला रही है, जिसको कोई भी खरीद सकता है, इसमें 11 inch, IPS Screen और 4 GB RAM दिया जायेगा। आज के इस लेख हम Infinix XPAD Tablet Launch Date In Indai और Specification की जानकारी शेयर करने वाले हैं।

Infinix XPAD Tablet Launch Date In Indai

Infinix XPAD Tablet की भारत में लॉन्च डेट के बारे में अभी तक Infinix की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। हालांकि, इसके लीक लगातार सामने आ रहे हैं।

Infinix XPAD Tablet Specification

Infinix XPAD Tablet

Android v14 पर आधारित इस टैबलेट में Mediatek Helio G99 Chipset के साथ में 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का Processor दिया जायेगा। यह टैबलेट तीन कलर ऑप्शन के साथ में आएगा जिसमे Titan Gold, Frost Blue, Stellar Grey शामिल होंगे। इसमें 12 MP प्राइमरी कैमरा और 7000 mAh Battery 128 GB Inbuilt Memory जैसे बहुत सारे फीचर्स दिए है , जो नीचे टेबल में दिया गया है।

CategorySpecificationRemarks
GeneralAndroid v14Good
No Fingerprint Sensor
Display11 inch, IPS ScreenAverage
1200 x 1920 pixelsBad
239 ppiGood
440 nits Brightness, Dolby VisionGood
Corning Gorilla Glass 5
90 Hz Refresh Rate, 180 Hz Touch Sampling RateGood
Camera12 MP + 8 MP Dual Rear CameraAverage
1080p @ 30 fps FHD Video RecordingAverage
8 MP Front CameraAverage
TechnicalMediatek Helio G99 ChipsetAverage
2.2 GHz, Octa Core ProcessorAverage
4 GB RAMSmall
128 GB Inbuilt MemoryAverage
Dedicated Memory Card SlotGood
ConnectivityNo 4G
Bluetooth v5.2, WiFiGood
USB-C v2.0Good
No GPS
Battery7000 mAh BatterySmall
18W Fast Charging
ExtraNo FM Radio
Not Water Proof
Infinix XPAD Tablet Specification

Infinix XPAD Tablet Display

Infinix XPAD Tablet

Infinix XPAD Tablet में 11 इंच का IPS स्क्रीन दिया गया है, जिसमें 1200 x 1920 पिक्सल्स रेज़ोल्यूशन और 239 ppi का पिक्सेल डेन्सिटी मिलता है। इसमें अधिकतम 440 nits की ब्राइटनेस उपलब्ध है। इसके साथ 90 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा और Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन भी दिया जाएगा, जो डिस्प्ले को डैमेज होने से बचाएगा।

Infinix XPAD Tablet Battery & Charger

Infinix के इस टैब में 7000 mAh का पावरफुल Battery दिया जायेगा, जो नॉन रेमवले होगा , इसके साथ ही इसमें 18W Fast Charging का सपोर्ट देखने को मिलेगा। इस फ़ोन को फुल चार्ज होने में काम से काम 70 – 80 मिनट का समय लग सकता हैं।

Infinix XPAD Tablet Camera

Infinix XPAD Tablet के रियर में 12 MP + 8 MP ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा , जिसमे Quad-LED flash जैसे तमाम फीचर्स दिए जायेंगे। बात करे इसके फ्रंट कैमरा के बारे में तो इसमें 8 MP Front Camera दिया जायेगा, जिसमे आप 1080p @ 30 fps FHD Video Recording कर पाएंगे।

Infinix XPAD Tablet RAM & Storage

Infinix XPAD Tablet को फ़ास्ट चलाने और डेट सेव रखने के लिए इसमें 4 GB RAM और 128 GB का Internal स्टोरेज दिया गया है। इसमें मेमोरी कार्ड लगाने का स्लॉट दिया जायेगा।

इन्हे भी देखे

Realme C63 5G Launch Date In India: 8GB RAM, 5000mAh Battery और 32MP कैमरा के साथ दमदार स्मार्टफोन! जानें इसकी कीमत और फीचर्स!

Poco F7 5G भारत में जल्द आ रहा है! जानिए 100W Turbocharger सपोर्ट के साथ इस पावरफुल स्मार्टफोन के धमाकेदार फीचर्स और कीमत!

Vivo Y300 Pro 5G Launch Date In India: 8GB RAM के साथ आ रहा है! जानें इस दमदार स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत!

Exit mobile version