November 8, 2024
Oppo Find X7 Pro 5G

Oppo Find X7 Pro 5G

OPPO Find X7 Pro Launch Date In India: अगर आप एक दमदार स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं , तो Oppo भारत में लांच करने वाला हैं तगड़ा स्मार्टफोन जिसका नाम Oppo Find X7 Pro 5G हैं , इसके लीक सामने आ गए हैं , जिसके अनुसार इस फ़ोन में 12 GB RAM और 5000 mAh Battery दिया जा रहा हैं। बताया जा रहा है इस फ़ोन की कीमत ₹79,990 के आस पास हो सकती हैं।

जैसे की आप सभी लोग जानते होंगे OPPO एक चीनी स्मार्टफोन कम्पनी हैं , हालही में कम्पनी ने OPPO Find X6 Pro को लॉन्च किया था , जिसको लोग खूब पसंद कर रहे हैं। Oppo Find X7 Pro 5G में 6.83 inch का डिस्प्ले और 50 MP प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा। आज के इस लेख में OPPO Find X7 Pro Launch Date In India और Specification की जानकारी शेयर करने वाला हूँ।

OPPO Find X7 Pro Launch Date In India

बात करें OPPO Find X7 Pro की लॉन्च डेट के बारे में तो OPPO की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। जबकि इसके लीक लगातार सामने आ रहे हैं। अगर कुछ बड़े न्यूज़ रिपोर्ट की माने तो यह फोन अगस्त महीने में भारत में लॉन्च होगा।

OPPO Find X7 Pro Specification

Oppo Find X7 Pro 5G

Android v14 पर आधारित इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 चिपसेट के साथ 3.3 GHz का क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का पावरफुल प्रोसेसर दिया जायेगा , यह फ़ोन चार कलर ऑप्शन के साथ में आ सकता हैं , जिसमे ब्लैक, व्हाइट, ग्रीन, ब्लू कलर शामिल हैं , इसमें In Display Fingerprint Sensor,5000 mAh Battery,50 MP प्राइमरी कैमरा और 5G कन्नेक्टविटी के साथ और कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे , जो नीचे टेबल में दिया गया हैं।

CategorySpecificationRemarks
GeneralAndroid v14Good
GeneralIn Display Fingerprint Sensor
Display6.83 inch, AMOLED ScreenLarge
Display1440 x 3168 pixelsGood
Display510 ppiGood
DisplayDolby Vision, HDR10+, 800 nits (typ), 1500 nits (HBM), 2500 nits (peak)
DisplayCorning Gorilla Glass Victus 2
Display144 Hz Refresh Rate
DisplayPunch Hole Display
Camera50 MP Quad Rear Camera with OISAverage
Camera4K @ 30 fps UHD Video Recording
Camera32 MP Front CameraAverage
Camera1 inch
TechnicalQualcomm Snapdragon 8 Gen3 Chipset
Technical3.3 GHz, Octa Core ProcessorFast
Technical12 GB RAMAverage
Technical256 GB Inbuilt MemoryAverage
TechnicalMemory Card Not Supported
Connectivity4G, 5G, VoLTE
ConnectivityBluetooth v5.3, WiFi, NFC
ConnectivityUSB-C v3.1
ConnectivityIR Blaster
Battery5000 mAh BatteryAverage
Battery100W Fast Charging
Battery50W Wireless Charging
Battery10W Reverse Charging
ExtraNo FM Radio
ExtraNo 3.5mm Headphone Jack
OPPO Find X7 Pro Specification

Oppo Find X7 Pro 5G Display

Oppo Find X7 Pro 5G

Oppo Find X7 Pro 5G में 6.83 inch का बड़ा AMOLED डिस्प्ले दिया जायेगा , जिसमे 1440 x 3168 pixels Resulation और 510 ppi का पिक्सेल डेन्सिटी मिलता हैं। यह फ़ोन Punch Hole Display टाइप डिस्प्ले के साथ में आएगा , इसमें अधिकतम 2500 nits peak Brightness और 144 Hz Refresh Rate दिया जायेगा। इसमें Corning Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन दिया जायेगा जो फ़ोन को टूटने से बचाता हैं।

Oppo Find X7 Pro 5G Battery & Charger

Oppo के इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, और साथ में 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसके अतिरिक्त, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा। इस फोन को पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग 30 से 35 मिनट का समय लगेगा।

Oppo Find X7 Pro 5G Camera

Oppo Find X7 Pro 5G के रियर में 50 MP Quad Camera सेटअप देखने को मिलेगा , इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, स्लो मोशन, टाइम लैप्स, पोर्ट्रेट, डिजिटल ज़ूम जैसे कई और फीचर्स दिए जायेंगे। बात करे इसके फ्रंट कैमरा के बारे में तो 32 MP Front Camera दिया जायेगा। जिसमे 4K @ 30 fps UHD Video Recording कर सकेंगे।

Oppo Find X7 Pro 5G Storage

Oppo के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा सेव रखने के लिए इसमें 12 GB RAM और 256 GB Inbuilt Memory दिया जायेगा , इसमें मेमोरी कार्ड लगाने का कोई ऑप्शन नहीं दिया जायेगा।

आज के इस लेख में हम OPPO Find X7 Pro Launch Date In India और Specification की जानकारी शेयर किया हैं , अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आती हैं , तो कमेंट करके जरूर बताये और अपने फ्रेंड के पास जरूर शेयर करे।

http://mrtaazanews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *