November 29, 2024
Honor Play 60 Plus

Honor Play 60 Plus

Honor Play 60 Plus Launch Date In India: अगर आप मिडरेंज के बजट में एक तगड़ा स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो Honor लॉन्च करने जा रहा है अपना दमदार स्मार्टफोन Honor Play 60 Plus। इसमें 12 GB RAM और 6000 mAh Battery देखने को मिलेगी। बताया जा रहा है कि इस फोन की कीमत ₹17,990 के करीब होगी।

जैसे कि आप सभी लोग जानते होंगे, Honor एक चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है, जिसने हाल ही में अपना एक तगड़ा स्मार्टफोन लॉन्च किया था जिसका नाम Honor 90 है। अब Honor लॉन्च करने जा रहा है Honor Play 60 Plus, जिसमें 6.77 इंच का बड़ा डिस्प्ले और 50 MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। आज के इस लेख में हम Honor Play 60 Plus Launch Date In India और Specification की जानकारी शेयर करने वाले हैं।

Honor Play 60 Plus Launch Date In India

बात करे Honor Play 60 Plus Launch Date In India के बारे में तो अभी तक honor के तरफ से कोई आधिकारिक सुचना नहीं मिली हैं , जबकि इसके लीक लगातार सामने आ रहे हैं कुछ न्यूज़ पोर्टल की मने तो यह फ़ोन कुछ महीने में भारत में लॉन्च हो सकती है।

Honor Play 60 Plus Specification

Android v14 पर आधारित इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen2 Chipset के साथ 2.2 GHz का क्लॉक स्पीड वाला Octa Core Processor दिया जाएगा। यह फोन दो कलर ऑप्शन के साथ आएगा जिसमें Midnight Black और Forest Green कलर शामिल होंगे। इसमें Side Fingerprint Sensor, 6000 mAh Battery, 6.77 इंच का डिस्प्ले और 5G कनेक्टिविटी के साथ कई सारे फीचर्स दिए जाएंगे जो नीचे टेबल में दिए गए हैं।

CategorySpecificationsRating
GeneralAndroid v14Good
Thickness8.1 mmAverage
Weight197 gHeavy
Fingerprint SensorSideGood
Display6.77 इंच, LCD ScreenLarge
Resolution720 x 1610 pixelsPoor
PPI261 ppiPoor
Camera50 MP + 2 MP Dual Rear CameraAverage
Video Recording1080p @ 30 fps FHD Video RecordingAverage
Front Camera5 MP Front CameraAverage
TechnicalQualcomm Snapdragon 4 Gen2 ChipsetAverage
Processor2.2 GHz, Octa CoreAverage
RAM12 GBLargest
Storage256 GB Inbuilt MemoryLarge
Memory CardNot SupportedPoor
Connectivity4G, 5GGood
Bluetoothv5.0Good
WiFiYesGood
USBUSB-C v2.0Good
Battery6000 mAhLarge
Charging35W Fast ChargeGood
ExtraNot Water ProofPoor
Honor Play 60 Plus

Honor Play 60 Plus Display

Honor Play 60 Plus

Honor Play 60 Plus में 6.77 इंच का बड़ा LCD डिस्प्ले दिया जाएगा जिसमें 720 x 1610 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 261 ppi की पिक्सल डेंसिटी मिलती है। यह स्मार्टफोन Punch Hole Type डिस्प्ले के साथ 120 Hz Refresh Rate मिलेगा और इसके साथ ही इसमें 1500 nits ब्राइटनेस दी जाएगी और Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन भी मिलेगा।

Honor Play 60 Plus Battery & Charger

Honor Play 60 Plus में 6000 mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो नॉन-रिमूवेबल होगी। इसके साथ ही USB-C मॉडल 35W Fast चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसे पूरी तरह चार्ज होने में 45-50 मिनट का समय लग सकता है।

Honor Play 60 Plus Camera

Honor Play 60 Plus के रियर में 50 MP + 2 MP ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें LED flash, panorama, HDR जैसे कई फीचर्स दिए जाएंगे। बात करें इसके फ्रंट कैमरा के बारे में तो 5 MP फ्रंट कैमरा दिया जाएगा और इसमें आप 1080p Video Recording कर सकते हैं।

Honor Play 60 Plus RAM & Storage

Honor Play 60 Plus को फास्ट चलाने और डेटा को सेव रखने के लिए इसमें 12 GB RAM दी जाएगी। बात करें इसके स्टोरेज की तो इसमें 256 GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। इस फोन में मेमोरी कार्ड का सपोर्ट नहीं मिलेगा।

हमने आज के इस लेख में Honor Play 60 Plus की Launch Date In India और Specifications की जानकारी शेयर की है। अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आती है, तो कमेंट करके जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इन्हे भी पढ़े

1 thought on “Honor Play 60 Plus Launch Date In Indai: गरीबों का सपना हुआ पूरा, जानें कीमत और फीचर्स!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *