November 19, 2024
CMF Phone 1

CMF Phone 1

CMF Phone 1 Launch Date In India : अगर आप मिडरेंज के बजट में एक तगड़ा स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं , तो आज के बाद से आपका तलाश ख़त्म हुआ। CMF Phone 1 लॉन्च करने जा रहा हैं एक दमदार स्मार्टफोन जिसका नाम CMF Phone 1 हैं ,इसके लीक सामने आ गए हैं। जिसके अनुसार इसमें 8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM और 5000 mAh Battery दी गयी हैं। बताया जा रहा हैं , इस फ़ोन की कीमत ₹17,990 के करीब हो सकती हैं।

यह कपनी नहीं है आप लोगो में से बहुत से लोग इस कंपनी के बारे में नहीं जानते होंगे , आप बता दे की CMF Phone 1 एक चीनी निर्माता स्मार्टफोन कम्पनी हैं। जिसका लुक देखने में काफी ज्यादा पसंद आ रहा हैं। CMF Phone 1 में 6.67 inch का डिस्प्ले और 50 MP कैमरा मिलेगा। आज के इस लेख में हम CMF Phone 1 Launch Date In India और Specification की जानकारी शेयर करने वाला हूँ।

CMF Phone 1 Launch Date In India

बात करे CMF Phone 1 Launch Date In India के बारे में तो यह फ़ोन मिलीं जानकारी के हिसाब से यह फ़ोन जुलाई के महीने में India में लॉन्च हो सकता हैं। जबकि इस स्मार्टफोन की लीक लगातार सामने आ रही हैं।

CMF Phone 1 Specification

CMF Phone 1

Android v14 आधारित इस स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 7300 Chipset के साथ में Mediatek Dimensity 7300 Chipset के साथ Octa Core Processor दिया जायेगा , यह फ़ोन कितने कलर ऑप्शन के साथ आएगा , यह अभी तक कन्फर्म हुआ हैं ,इसमें Side Fingerprint Sensor, 5000 mAh Battery,16 MP Front Camera और 5G कन्नेक्टविटी के साथ और कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे जो नीचे टेबल में दिया गया हैं।

CategoryDetails
General
Operating SystemAndroid v14
Fingerprint SensorSide-mounted
Display
TypeSuper AMOLED
Size6.67 inches
Resolution1080 x 2400 pixels
Pixel Density401 ppi
FeaturesHDR10+, 2000 nits (peak), Corning Gorilla Glass 5, 120 Hz Refresh Rate, Punch Hole Display
Camera
Rear Camera50 MP (Wide) + 50 MP (Ultra-wide) with OIS
Video Recording4K @ 30 fps
Front Camera16 MP
Technical
ChipsetMediatek Dimensity 7300
ProcessorOcta-core
RAM8 GB (8 GB virtual RAM)
Internal Memory128 GB
Memory Card SlotNot supported
Connectivity
Network4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.3
Wi-FiYes
NFCYes
USBUSB-C v2.0
Battery
Capacity5000 mAh
Fast Charging33W
Reverse Charging5W
Extra
FM RadioNo
Headphone JackNo
Water ResistanceNot waterproof
CMF Phone 1

CMF Phone 1 Display

CMF Phone 1 में 6.67 inch का Super AMOLED डिस्प्ले दिया जायेगा ,जिसमे 1080 x 2400 pixels resulation और 401 ppi का पिक्सेल डेन्सिटी मिलता हैं। यह फ़ोन Punch Hole टाइप डिस्प्ले के साथ में आएगा। इसमें अधिकतम , 2000 nits (peak) ब्रिटनेस और 120 Hz Refresh Rate मिलेगा। और इसमें Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन भी दिया जायेगा।

CMF Phone 1 Battery & Charger

CMF Phone 1 के इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बड़ी Battery दी जाएगी , जो non-removable होगी , इसके साथ ही एक USB-C मॉडल एक 33W Fast Charging का सपोर्ट भी मिलेगा। इस फ़ोन को फुल चार्ज होने में 1.5 से 2 घंटे लग सकते हैं।

CMF Phone 1 Camera

CMF Phone 1 के रियर में 50 MP + 50 MP का ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा , इसमें LED flash, panorama, HDR जैसे कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे। बात करे इसके फ्रंट कैमरा के बारे में तो 16 MP Front Camera दिया जायेगा। इसमें 4K @ 30 fps UHD Video Recording कर सकेंगे।

CMF Phone 1 Ram & Storage

CMF Phone 1 इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रख्नने के लिए इसमें 8 GB RAM के साथ में 8 GB Virtual RAM दिया जायेगा। इसमें 128 GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा , इसमें इसमें आपको मेमोरी कार्ड लगाने का कोई भी जगह नहीं मिलेगा

हमने इस लेख में CMF Phone 1 Launch Date In India और Specification की जानकारी शेयर किया हैं , अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आती हैं , तो कमेंट करके जरूर बताये और इसे अपने फ्रेंड्स circle में और अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।

MY WEBSITE : http://mrtaazanews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *