October 22, 2024
Sony Xperia 1 VI

Sony Xperia 1 VI

अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते है , तो Sony लॉन्च करने जा रहा है अपना एक तगड़ा स्मार्टफोन जिसका नाम Sony Xperia 1 VI हैं। इसका लीक सामने आ गया हैं , जिसके मुताबिक इस स्मार्टफोन में 12GB RAM और 5000 mAh बैटरी दिया जायेगा। साथ ही बताया जा रहा हैं , इस फ़ोन की कीमत ₹1,20,000 से ₹1,30,000 के बीच हो सकती हैं।

जैसे की आप सभी लोग जानते ही होंगे Sony के स्मार्टफोन को भारत समेत दुनिया भर के लोग काफी ज्यादा लोग पसंद करते हैं। कम्पनी ने हालही में Xperia 1 VI फ़ोन को लॉन्च किया था जिसको लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इसकी भारी मात्रा में यूनिट्स बेचीं गयी। Sony Xperia 1 VI में 6.5 inches डिस्प्ले और 48 MP प्राइमरी देखने को मिलेगा , आज के इस लेख में हम Sony Xperia 1 VI Launch Date In India और Specification की जानकारी शेयर करूँगा।

Sony Xperia 1 VI Specification

Android 14 पर आधारित इस स्मार्टफोन में Qualcomm SM8650-AB Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ में Octa-core प्रोसेसर दिया जायेगा। यह फ़ोन चार कलर ऑप्शन के साथ में आएगा जिसमे Black, Platinum silver, Khaki green, Scar red कलर शामिल होंगे। इसमें Fingerprint (side-mounted) , 12GB RAM, 6.5 inches डिस्प्ले और 5G कनेक्टविटी के साथ और कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे जो नीचे टेबल में दिया गया हैं।

FeatureDetails
NetworkGSM / HSPA / LTE / 5G
BodyDimensions: 162 x 74 x 8.2 mm
Weight: 192 g
Build: Glass front (Gorilla Glass Victus 2), Glass back (Gorilla Glass Victus), Aluminum frame
SIM: Nano-SIM and eSIM, or Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
Water Resistance: IP65/IP68 dust/water resistant (up to 1.5m for 30 min)
DisplayType: LTPO OLED, 1B colors, 120Hz, HDR
Size: 6.5 inches
Resolution: 1080 x 2340 pixels
Protection: Corning Gorilla Glass Victus 2
PlatformOS: Android 14, up to 3 major upgrades
Chipset: Snapdragon 8 Gen 3 (4 nm)
CPU: Octa-core
GPU: Adreno 750
MemoryCard Slot: microSDXC (shared SIM slot)
Internal: 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM
Storage: UFS 4.0
Main CameraTriple:
– 48 MP (wide)
– 12 MP (telephoto, 3.5x-7.1x optical zoom)
– 12 MP (ultrawide)
Features: Zeiss optics, LED flash, HDR
Video: 4K, 1080p
Selfie CameraSingle: 12 MP (wide)
Video: 4K, 1080p
SoundSpeakers: Stereo speakers
3.5mm Jack: Yes
CommunicationsWLAN: Wi-Fi 6e/7, DLNA
Bluetooth: 5.4
GPS: Yes
NFC: Yes
USB: USB Type-C 3.2
SensorsSide-mounted fingerprint, accelerometer, gyro, proximity, barometer, compass
BatteryType: 5000 mAh, non-removable
Charging: 30W wired, 15W wireless, reverse wireless
ColorsBlack, Platinum Silver, Khaki Green, Scar Red
Price₹1,20,000 से ₹1,30,000
Sony Xperia 1 VI

Sony Xperia 1 VI Display

Sony Xperia 1 VI में 6.5 inches का LTPO OLED डिस्प्ले और 1080 x 2340 pixels Resulation और इसमें अधिकतम 396 ppi density मिलता हैं , यह फ़ोन Corning Gorilla Glass Victus 2 Protection के साथ में आता हैं। यह फ़ोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।

Sony Xperia 1 VI Battert & Charger

Sony Xperia 1 VI के इस स्मार्टफोन में 5000 mAhका non-removable बैटरी दिया गया हैं , और 30W wired चार्जर मिलेगा जिससे फ़ोन को फुल चार्ज करने में 1 घण्टे का समय लग सकता हैं। सबसे अच्छी बात है की इसमें 15W wireless चार्जिंग का सपोर्ट और Reverse wireless का भी सपोर्ट मिलता हैं।

Sony Xperia 1 VI Camera

Sony Xperia 1 VI के रियर में 48 MP+12 MP ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता हैं , जो OIS के साथ में आता हैं। इसमें continuous optical zoom, OIS, 4cm macro जैसे और कई सारे फीचर्स मिलेंगे , बात करे इसके फ्रंट कैमरा के बारे में तो इसमें 12 MP का फ्रंट कैमरा दिया जायेगा। इसमें आप 1080p@30/60fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग का सकेंगे।

Sony Xperia 1 VI Ram & Storage

Sony Xperia 1 VI के इस स्मार्टफोन को फ़ास्ट चलाने और इसका डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 12GB RAM और बात करे इसके स्टोरेज की तो इसमें 512GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया हैं।

हमने आज के इस लिखे गए पोस्ट में Sony Xperia 1 VI Launch Date In India और Specification की जानकारी शेयर किया हैं , अगर हमे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आती है, तो कमेंट करके जरूर बताये और हमारे सोशल मीडिया ग्रुप को फॉलो करें।

इन्हे भी देखे

Vivo V50 Pro 5G Launch Date: दमदार लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ आने वाला है यह स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स!

Motorola Moto G24 5G Launch Date In India: धमाकेदार फीचर्स और 8GB RAM के साथ आ रहा है, जानें इसकी कीमत और खासियतें!

Xiaomi Redmi 14 5G Price In India: प्रीमियम फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *